Weather Today: अगले 5 दिन के लिए येलो अलर्ट, आने वाली है कड़ाके की ठंड; घर से निकलने से पहले सावधान
Advertisement
trendingNow12569133

Weather Today: अगले 5 दिन के लिए येलो अलर्ट, आने वाली है कड़ाके की ठंड; घर से निकलने से पहले सावधान

Weather Update: क्रिसमस से पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है और कोहरे (Cold Wave Alert) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यानी इस बार क्रिसमस पर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है और लोगों को संभलकर बाहर निकलना होगा.

Weather Today: अगले 5 दिन के लिए येलो अलर्ट, आने वाली है कड़ाके की ठंड; घर से निकलने से पहले सावधान

Weather Forecast 22 December 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का अटैक जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है और कोहरे (Cold Wave Alert) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के प्रमुख स्थानों में अगले 5 दिनों तक शीत लहर की स्थिति बने रहने की आशंका है. यानी इस बार क्रिसमस पर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. अगर आप भी बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो संभलकर जाएं, वरना बीमार पड़ सकते हैं.

शीत लहर को लेकर चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 5 दिनों तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. राजस्थान और पंजाब में भी दो दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा, यहां भी शीत लहर को लेकर चेतावनी दी गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शीत लहर के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मौसम काफी ठंडा रहेगा. आईएमडी के मुताबिक बाद में उत्तर-पश्चिम भारत में शीत लहर का प्रभाव कम होगा, लेकिन 23 दिसंबर से पंजाब और हरियाणा में भीषण कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. इन दोनों ही राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश बढ़ाएगी मुसीबत

आईएमडी (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार (22 दिसंबर) को घना कोहरा रहेगा, जबकि 23 दिसंबर को मध्यम कोहरा रहेगा. दिल्ली में मध्यम कोहरे की स्थिति 23 से 25 दिसंबर के बीच बनी रहेगी. हालांकि, 26 और 27 दिसंबर के लिए बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में ठंड और भी बढ़ सकती है.

इन राज्यों में भी घने कोहरे का अटैक

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी राजस्थान और झारखंड में 22 दिसंबर तक घना कोहरा रहेगा. हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय में भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों का तामपान गिरेगा.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Trending news