69 साल का ये एक्टर ला रहा अपनी 544वीं फिल्म, साथ में नजर आएंगे 'बाहुबली' फेम प्रभास
Advertisement
trendingNow12644775

69 साल का ये एक्टर ला रहा अपनी 544वीं फिल्म, साथ में नजर आएंगे 'बाहुबली' फेम प्रभास

Anupam Kher 544th Film: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने फैंस के लिए अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म में उनके साथ 'बाहुबली' फेम एक्टर प्रभास के साथ नजर आएंगे.

Anupam Kher 544th Film

Anupam Kher 544th Film: एक्टर अनुपम खेर अपनी 544वीं फिल्म लेकर आ रहे हैं. खास बात है कि अनटाइटल्ड फिल्म में उनके साथ अभिनेता प्रभास नजर आएंगे. खेर ने उत्साह व्यक्त करते हुए अपकमिंग फिल्म की कहानी को ‘कमाल’ बताया. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को अपडेट रखने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने प्रभास के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम का सहारा लिया. 

544वीं फिल्म 'बाहुबली' फेम अभिनेता प्रभास के साथ
घोषणा करते हुए अभिनेता ने बताया कि वह अपनी 544वीं फिल्म में 'बाहुबली' फेम अभिनेता प्रभास के साथ काम करेंगे. फिल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है. अनुपम ने इंस्टाग्राम पर प्रभास के साथ एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में खेर, प्रभास को गले लगाते और कैमरे के लिए पोज देते नजर आए. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि एक घोषणा है, भारतीय सिनेमा के ‘बाहुबली’ प्रभास के साथ अपनी 544वीं अनटाइटल्ड फिल्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है! 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

खेर ने बताया कि फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म का निर्देशन प्रतिभाशाली हनु राघवपुडी ने किया है और निर्माताओं की शानदार टीम ने निर्माण किया है. मेरे प्यारे दोस्त और शानदार सुदीप चटर्जी भी टीम में शामिल हैं! कमाल की कहानी है, जिंदगी में और क्या चाहिए दोस्तों!. अनुपम खेर ने हाल ही में ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रितेश को अभिनय की बारीकियों के बारे में बताते नजर आए थे. 

अनुपम ने रितेश को कुछ लाइन देते हुए बताया कि उन्हें सीन को कैसे करना है. ग्यारह टेक और अभिनय पर अनुपम के निर्देशन के बाद अग्रवाल समझ जाते हैं और शानदार ढंग से सीन को निभाने में सफल रहते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा था कि जब मैं ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल को एक अभिनेता के रूप में सामने लाया! मेरा मानना है कि हर व्यक्ति में एक अभिनेता होता है. वास्तव में कोई भी अभिनय कर सकता है. यह मेरे एक्टिंग स्कूल ‘अनुपम खेर एक्टिंग प्रीपेयर्स’ की टैगलाइन है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news