कपूर खानदान का वो चिराग, जिसे नहीं किया था किसी ने नोटिस! अब नेटफ्लिक्स की एक थ्रिलर सीरीज से बन गया स्टार
Advertisement
trendingNow12612611

कपूर खानदान का वो चिराग, जिसे नहीं किया था किसी ने नोटिस! अब नेटफ्लिक्स की एक थ्रिलर सीरीज से बन गया स्टार

कपूर खानदान का एक सदस्य काफी चर्चा में हैं. दरअसल नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आई है. जिसकी चर्चा काफी हो रही है. इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर का खूब चर्चा है. चलिए मिलवाते हैं.

कपूर खानदान का वो चिराग, जिसे नहीं किया था किसी ने नोटिस! अब नेटफ्लिक्स की एक थ्रिलर सीरीज से बन गया स्टार

नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आई है. जिसकी चर्चा काफी हो रही है. लोगों को इसका डायरेक्टशन, एक्टिंग और टॉपिक सबकुछ काफी पसंद आ रहा है. लेकिन सबका ध्यान इस सीरीज के लीड रोल निभाने वाले एक्टर पर गया है, जिसका नाम कपूर खानदान से हैं. वो खानदान, जहां से कई सितारे और सुपरस्टार निकले. तो चलिए आपको इस सीरीज और एक्टर से मिलवाते हैं जिनकी खूब तारीफ हो रही है.

ये कोई और नहीं बल्कि जहान पृथ्वीराज कपूर हैं जिनकी हालिया वेब सीरीज 'ब्लैक वॉरेंट' की खूब चर्चा चल रही है. ये वेब सीरीज साल 2019 की किताब 'ब्लैक वॉरेंट: कनफेस ऑफ ए तिहार जेलर' पर आधारित है. जिसे विक्रमादित्य मोटवानी ने क्रिएट किया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

जहान कपूर की फैमिली
अब आते हैं जहान कपूर पर, जो कि शशि कपूर के पोते हैं. उनके पिता कुणाल कपूर हैं. जहान ने इंडस्ट्री में फराज से डेब्यू किया था लेकिन तब उन्हें ये फेम नहीं मिला था. मगर इस बार थ्रिलर सीरीज 'ब्लैक वॉरेंट' से उन्होंने सबकी तारीफें हासिल की है. जहान की मां शीना सिप्पी हैं. उनकी एक बहन शैरा कपूर भी हैं जो डिजाइनर के तौर पर काम करती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zahan (@zahankapoor)

पापा ने भी किया कुछ फिल्मों में काम
जहान ने कई साल थिएटर किया है. उन्होंने पृथ्वी थिएटर से ही एक्टिंग के गुर सीखे हैं. फिर उन्होंने बॉलीवुड में फराज से डेब्यू किया. बात करें जहान कपूर के पिता कुणाल कपूर की तो वह भी कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. उन्होंने जुनन, अहिस्ता अहिस्ता, विजेता, उत्सुक, त्रिकाल से लेकर पानीपत जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

इस 'खलनायिका' ने 15 की उम्र में की थी शादी, अब 46 साल में बच्चे करवाना चाहते हैं दूसरा ब्याह, कभी किया था B-ग्रेड फिल्मों में काम

जहान कपूर क्यों है अलग 
जहान कपूर ने कई इंटरव्यूज में फैमिली और करियर को लेकर बातचीत की. कई बार उनसे सवाल किया गया कि वह क्यों बाकी स्टारकिड धर्मा प्रोडक्शन से एंट्री क्यों नहीं ली. तो वह कहते हैं कि उन्होंने खुद थिएटर में काम सीखा. वह चाहते हैं कि लोग उनके काम को नोटिस करें और फिर मौका दें.

Trending news