2018 की वो फिल्म, जिसे बैन करने की उठी थी मांग, मगर जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर किया था ₹585 करोड़ का कलेक्शन
Advertisement
trendingNow12612130

2018 की वो फिल्म, जिसे बैन करने की उठी थी मांग, मगर जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर किया था ₹585 करोड़ का कलेक्शन

2018 की एक फिल्म थी जिसपर भारी बवाल हुआ था. उस फिल्म को अब 7 साल पूरे हो चुके हैं और ये सिनेमाघरों में इस मौके पर री-रिलीज हो रही है. दर्शक इसे 24 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से देख सकते हैं.

 

2018 की वो फिल्म, जिसे बैन करने की उठी थी मांग, मगर जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर किया था ₹585 करोड़ का कलेक्शन

बात है साल 2018 की. एक बड़ी फिल्म रिलीज को तैयार थी. लेकिन ट्रेलर देखने के बाद कुछ समूह ने इसे बैन करने की मांग की. फिल्म को लेकर जमकर बवाल हुआ. खूब प्रोटेस्ट हुआ तो लोगों ने मांग की कि इसे प्रतिबंधित किया जाए. मगर हक्का बक्का तो सब तब रह गए जब वो फिल्म रिलीज हुई तो उसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. 500 करोड़ रुपये के पार कलेक्शन चला गया. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में.

'पद्मावत' पर हुआ था बवाल
ये कोई नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी 'पद्मावत' है. जिसे शुरुआत में भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. फिल्म को लेकर आरोप लगा था कि इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ हुई है. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो सब चौंक गए. फिल्म सबको पसंद भी आई और ये बड़ी फिल्म साबित हुई.

'पद्मावत' की कमाई
'पद्मावत' 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया. फिल्म का बजट 215 करोड़ बताया गया था. sacnilk के मुताबिक, फि्लम ने भारत में 302 कोरड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया तो वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 585 करोड़ के पार रही.

'पद्मावत' में किसने क्या रोल निभाया
'पद्मावत' मलिक मुहम्मद जायसी की कविता 'पद्मावत' पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें रानी पद्मावती की सुंदरता, क्रूर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनके विद्रोह और अदम्य साहस की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. वहीं, रणवीर सिंह खलनायक खिलजी के रूप में और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखे थे.

ये एक्ट्रेस है देश के सबसे अमीर बैंकर की बहू, जिनका है 350000000 का बैंक, बहूरानी ने बॉलीवुड में नहीं दी एक भी हिट

'पद्मावत' की कास्ट
फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर के साथ अदिति राव हैदरी, रजा मुराद, जिम सर्भ, अनुप्रिया गोयनका समेत अन्य सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे.
ज्ञात हो कि सिनेमाघरों में कई फिल्में दोबारा से रिलीज हो चुकी हैं. अब इस सूची में 'पद्मावत' का नाम भी शामिल हो चुका है. सिनेमाघरों में 'कहो ना प्यार है', 'कल हो ना हो', 'बीवी नंबर वन', 'लैला मजनू', 'रॉकस्टार', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'करण अर्जुन', 'रहना है तेरे दिल में', 'तुम्बाड', 'सत्या' के साथ ही अन्य कई फिल्में फिर से रिलीज हो चुकी हैं.

Trending news