संजय-सलमान की वो फिल्म, जो शूटिंग पूरी होने के बाद भी कभी नहीं हुई रिलीज; लेकिन गानों ने तोड़े दिए थे रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12626595

संजय-सलमान की वो फिल्म, जो शूटिंग पूरी होने के बाद भी कभी नहीं हुई रिलीज; लेकिन गानों ने तोड़े दिए थे रिकॉर्ड

Bollywood Unreleased Movie: आज हम आपको 90 के दशक की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके गानों ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी, लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई. कहा जाता है कि अगर ये रिलीज हो जाती तो उस समय की सबसे बड़ी हिट होती. 

Salman Khan Sanjay Dutt Unreleased Movie

Salman Khan Sanjay Dutt Unreleased Movie: 90 के दशक में मल्टी-स्टारर फिल्मों का जबरदस्त क्रेज था. एक फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आते थे, जो हिट की गारंटी मानी जाती थी. उस दौर में सलमान खान और संजय दत्त भी बड़े सुपरस्टार थे, जिन्होंने ‘साजन’, ‘चल मेरे भाई’, ‘ये है जलवा’, ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘रेडी’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया. लेकिन इन दोनों की एक फिल्म ऐसी भी थी, जिसकी शूटिंग पूरी होने के बावजूद वो कभी रिलीज नहीं हो पाई. 

इस फिल्म का नाम था ‘दस’, जो देशभक्ति से भरपूर थी. 1997 में फिल्म ‘दस’ में संजय दत्त, सलमान खान और रवीना टंडन मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले थे. फिल्म लगभग पूरी हो चुकी थी और इसके गाने भी काफी फेमस हुए थे. खासतौर पर ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ गाना सुपरहिट रहा, जिसको आज भी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काफी सुना और पसंद किया जाता है. ये बतौर म्यूजिक डायरेक्टर ये फिल्म शंकर-एहसान-लॉय की डेब्यू फिल्म थी. 

fallback

कभी रिलीज नहीं हो पाई ये फिल्म 

हालांकि, ये फिल्म कभी सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच नहीं पाई, जो लोग इस फिल्म के बारे में जानते थे वो इसके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार ही करते रह गए. ‘बुक माई शो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में रवीना टंडन एक विलेन के किरदार में नजर आने वाली थीं, जबकि संजय दत्त और सलमान खान भारतीय सेना के अफसरों की भूमिका में नजर आने वाले थे. फिल्म की शूटिंग लगभग आधी पूरी हो चुकी थी और टीम यूटा में शूटिंग कर रही थी. लेकिन डायरेक्टर की मौत हो गई. 

लाइव शो में उदित नारायण ने खोया आपा, सरेआम किया फीमेल फैन को KISS, अब लोगों की सुननी पड़ी रही खरी-खोटी

फिल्म निर्देशक की हो गई थी मौत 

जी हां, इस फिल्म की आधी शूटिंग के दौरान ही निर्देशक मुकुल आनंद को अचानक हार्ट स्ट्रोक आया और उनकी मौत हो गई. उनकी असामयिक मृत्यु के बाद ये फिल्म अधूरी रह गई और कभी रिलीज नहीं हो पाई. इस फिल्म के टाइटल के अधिकार निर्माता नितिन मनमोहन के पास थे. बाद में, 2005 में इसी नाम से एक नई फिल्म बनाई गई, जिसमें संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, जायद खान, शिल्पा शेट्टी, ईशा देओल, दीया मिर्जा और राइमा सेन नजर आए थे. 

fallback

अगर होती रिलीज तो हो जाती हिट 

इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था. ये एक एक्शन-थ्रिलर थी और इसे मुकुल आनंद को श्रद्धांजलि के तौर पर पेश की गई थी. हालांकि, ये फिल्म भी दर्शकों पर खास असर नहीं छोड़ पाई. ‘दस’ एक ऐसी फिल्म थी, जो अगर पूरी होकर रिलीज होती, तो शायद 90 के दशक की बेहतरीन फिल्मों में से एक होती. इसकी स्टार कास्ट, म्यूजिक और कहानी जबरदस्त थी, लेकिन मुकुल आनंद के असमय निधन के चलते ये दर्शकों तक नहीं पहुंच पाई. लेकिन इसके गाने आज भी पसंद किए जाते हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news