GK: इस शापित गांव में रहते हैं केवल तीन फीट के लोग, एक उम्र के बाद रुक जाती है यहां के बच्चे की हाइट बढ़ना
Advertisement
trendingNow11794573

GK: इस शापित गांव में रहते हैं केवल तीन फीट के लोग, एक उम्र के बाद रुक जाती है यहां के बच्चे की हाइट बढ़ना

Village of Dwarfs: हमारे पड़ोसी देश में एक ऐसा गांव मौजूद है, जहां के लोग छोटे ही रह जाते हैं. आज जानेंगे एक ऐसे शापित गांव के बारे में जहां के लोगों की हाइट महज तीन फीट से ज्यादा नहीं होगी. आइए जानते बौनों के इस गांव के बारे में...

GK: इस शापित गांव में रहते हैं केवल तीन फीट के लोग, एक उम्र के बाद रुक जाती है यहां के बच्चे की हाइट बढ़ना

Yangxi The Village of Dwarfs: आपने अब तक बहुत सी शापित चीजों के बारे में पढ़ा या सुना होगा. आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शापित है. इससे पहले आपने शायद ही किसी ऐसे गांव के बारे में सुना है, जहां के बच्चों को हाइट न बढ़ने का शाप मिला हो. हालांकि. यह सुनने में बहुत अजीब लगता है, लेकिन उस गांव के किसी भी बच्चे की लंबाई तीन फीट से ज्यादा नहीं होगी. आइए जानते हैं कि कहां है ये अनोखा गांव...

चीन में है ये अनोखा गांव

ये अनोखा शापित गांव चीन के शिचुआन प्रांत में स्थित है. इस गांव का नाम है यांग्सी. कहा जाता है कि इस गांव को शाप मिला है कि यहां किसी की भी लंबाई तीन फीट से ज्यादा नहीं होगी. सबसे अनोखी बात यह है कि यहां के बच्चों की लंबाई केवल 7 साल की उम्र तक ही बढ़ती है.

इस एज के बाद उनकी लंबाई बढ़नी बंद हो जाती है. यांग्सी में पैदा होने वाले बच्चों की लंबाई बचपन में तो बढ़ती है, लेकिन 7 साल के बाद ये रुक जाती है. सबसे बड़ी बात की उनकी लंबाई भी महज तीन फीट तक ही बढ़ती है. इसी के चलते यांग्सी को अब बौनों का गांव कहा जाता है. 

वैज्ञानिकों को भी नहीं मिला कुछ
जब यह गांव दुनियाभर में चर्चा में आया तो कुछ वैज्ञानिकों ने यहां के निवासियों पर रिसर्च करके ये जानने कि कोशिश कि आखिर ऐसा क्यों है. इसमें कोई खास कामयाबी हासिल नहीं हुई. ऐसा होने के कारण लोग इस गांव को शापित भी कहते हैं.

जानकारी के मुताबित इस गांव में पैदा होने वाले बच्चे 3-5 साल तक की उम्र तक सामान्य होते हैं और उनकी हाइट भी सामान्य बच्चों की तरह बढ़ती है, लेकिन धीरे धीरे उनकी हाइट बढ़ना रुक जाती है. 7 साल के बाद तो बिल्कुल रुक जाती है. यहां के लोगों का कहना है कि इस गांव को सदियों पहले एक शाप मिला था, जिसका असर आज तक है. 

Trending news