World First Budget: दुनिया का पहला बजट पेश होने के 100 साल बाद आया भारत का पहला बजट
Advertisement
trendingNow12620560

World First Budget: दुनिया का पहला बजट पेश होने के 100 साल बाद आया भारत का पहला बजट

India First Budget: अगर आजादी के बाद की बात करें तो तत्कालीन वित्त मंत्री आरके षणमुगम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को आजाद भारत का पहला बजट पेश किया था.

 

World First Budget: दुनिया का पहला बजट पेश होने के 100 साल बाद आया भारत का पहला बजट

Which Country Presented the Budget First: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को बजट पेश करेंगी. बजट सुबह करीब 11 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा. क्या आप जानते हैं कि बजट की यह परंपरा सबसे पहले किस देश ने शुरू की थी? भारत ने पहली बार कब बजट पेश किया था? अगर नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

आधुनिक सरकारी बजट स्थापित करने वाला इंग्लैंड दुनिया का पहला देश था. पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक साल 1760 में पहली बार बजट पेश किया गया था. उसके बाद फ्रांस में 1817 और अमेरिका में 1921 में बजट पेश किये जाने की शुरुआत हुई.

1640 में बुर्जुआ क्रांति की विजय के बाद, एक संसदीय राजतंत्र के रूप में, इंग्लैंड की सभी फाइनेंशियल पावर संसद द्वारा कंट्रोल थीं. 1689 के अधिकारों के विधेयक ने फिर से पुष्टि की कि शाही सरकार गोद लेने के लिए संसद की मंजूरी के बिना किसी को भी टैक्स का भुगतान करने के लिए मजबूर नहीं कर सकती है, और यह भी जरूरी है कि टैक्स को कैसे खर्च किया जाए और बजटीय व्यय की चीजों को संसद द्वारा अप्रूव किया जाए, और राजस्व और खर्च को सालाना आधार पर अलॉट किया जाना चाहिए और राजस्व और खर्च की एक योजना पहले से बनाई जानी चाहिए और अप्रूवल और निगरानी के लिए संसद को पेश की जानी चाहिए.

भारत में कब आया पहला बजट
इसकी शुरुआत ब्रिटिश काल में हुई थी. 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने देश की वित्तीय व्यवस्था को सुधारने के लिए महान अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन को भारत बुलाया. उन्होंने 7 अप्रैल 1860 को भारत का पहला केंद्रीय बजट पेश किया. अगर आजादी के बाद की बात करें तो तत्कालीन वित्त मंत्री आरके षणमुगम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को आजाद भारत का पहला बजट पेश किया था.

UGC का नया आदेश, नहीं मानने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम; स्टूडेंट्स के लिए फायदे की चीज

बजट शब्द कहां से आया?
बजट शब्द लैटिन शब्द 'बुल्गा' से लिया गया. फ्रेंच में इसे बुगेट भी कहते हैं. जब इस शब्द को अंग्रेजी में लाया गया तो यह बुगेट बन गया. समय के साथ इस शब्द को बजट कहा जाने लगा. दुनिया के लगभग सभी देशों ने इसे अपना लिया.

Free UPSC Coaching: फ्री में करनी है यूपीएससी की कोचिंग, ये रहे आपके लिए ऑप्शन

TAGS

Trending news