Indian Air Force Jobs: भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका है. अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है. पात्र उम्मीदवार जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
IAF Agniveervayu Recruitment 2025: अग्निवीर वायु भर्ती युवाओं को भारतीय वायु सेना में सेवा करने का मौका देती है. चयनित उम्मीदवार न केवल देश की सेवा करेंगे, बल्कि उन्हें एक सुनहरे भविष्य का अवसर भी मिलेगा. अच्छी बात यह है कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु इंटेक 01/2026 के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है.
यह एक शानदार मौका है उन युवाओं के लिए जो भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना देखते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इंडियन एयरपोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको वैकेंसी डिटेल्स समेत आवेदन करने का आसान तरीका भी बताने जा रहे हैं...
इस डेट तक करें आवेदन
भारतीय वायु सेना में इस साल अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 2 फरवरी 2025 कर दिया गया है.
कब होगी परीक्षा?
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 22 मार्च 2025 को किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं.
आयु सीमा:
उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए. चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए नामांकन की तारीख पर ऊपरी आयु सीमा 21 साल है.
शैक्षिक योग्यता
आवेदक का गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषयों के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा में 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इसके साथ ही इंग्लिश में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं.
परीक्षा शुल्क
ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 550 रुपये + GST शुल्क का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
होमपेज पर 'अग्निवीरवायु इंटेक 01/2026' लिंक पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें.