कौन हैं इंफोस‍िस के को-फाउंडर गोपालकृष्णन समेत 18 लोग, ज‍िनके ख‍िलाफ दर्ज हुआ SC/ST का मामला
Advertisement
trendingNow12620523

कौन हैं इंफोस‍िस के को-फाउंडर गोपालकृष्णन समेत 18 लोग, ज‍िनके ख‍िलाफ दर्ज हुआ SC/ST का मामला

आईआईएससी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के मेंबर क्रिस गोपालकृष्णन की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने दावा किया कि साल 2014 में उन्हें एक झूठे हनी ट्रैप में फंसाया गया था और बाद में नौकरी से निकाल दिया गया था.

 

कौन हैं इंफोस‍िस के को-फाउंडर गोपालकृष्णन समेत 18 लोग, ज‍िनके ख‍िलाफ दर्ज हुआ SC/ST का मामला

Who is Infosys Co Founder Kris Gopalakrishnan: इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) के पूर्व डायरेक्‍टर बलराम और 16 अन्य लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला 71वें सिटी सिविल एंड सेशन कोर्ट (सीसीएच) के निर्देश पर बेंगलुरु के सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता दुर्गाप्पा, जो आदिवासी बोवी समुदाय से हैं, भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) में सेंटर फॉर सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी में एक संकाय सदस्य थे.

गोपालकृष्णन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई

आईआईएससी फैकल्टी या आईआईएससी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के मेंबर क्रिस गोपालकृष्णन की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने दावा किया कि साल 2014 में उन्हें एक झूठे हनी ट्रैप में फंसाया गया था और बाद में नौकरी से निकाल दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जातिगत रूप से अपमानित किया गया और धमकाया गया. इस मामले में अन्य आरोपी गोविंदन रंगराजन, श्रीधर वारियर, संध्या विश्‍वेश्‍वरैह, हरि केवीएस, दासप्पा, बलराम पी, हेमलता मिशी, चट्टोपाध्याय के, प्रदीप डी सावकर और मनोहरन हैं.

कौन हैं क्रिस गोपालकृष्णन
क्रिस गोपालकृष्णन इंफोसिस के को-फाउंडश्र में से एक हैं. उन्होंने 2007 से 2011 तक इंफोसिस के सीईओ और एमडी के रूप में काम किया. इसके बाद वह 2011 से 2014 तक कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट रहे. इसके अलावा, उन्हें 2013-14 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का अध्यक्ष चुना गया और 2014 में व‍िश्‍व आर्थिक मंच (CII) में भी अहम भूमिका निभाई थी. भारत सरकार ने उनकी सेवाओं के लिए उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया है.

क्रिस गोपालकृष्णन ने आईआईटी, मद्रास (IIT) से फ‍िज‍िक्‍स और कंप्यूटर साइंट में मास्टर डिग्री हासिल की है. वह भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी (INAI) के फेलो और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरों के संस्थान (IETE) ऑफ इंडिया के मानद फेलो भी हैं. 

Trending news