Trending Photos
Central Govt Enmployee: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को अब लग्जरी ट्रेन में कर्मचारी लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों में यात्रा करने का मौका दिया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के आदेश के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों अब एलटीसी का लाभ वंदे भारत, तेजस और हमसफर ट्रेनों में भी मिलेगा, अब तक उन्हें यह लाभ राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेन में मिलता रहा है.
क्या है नया आदेश
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने अपने आदेश में बताया केंद्रीय कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा कर सकेंगे. केंद्र ने कर्मचारियों को एलटीसी तहत तेजस, वंदे भारत ट्रेन से यात्रा की अनुमति दी है.
प्रीमियम ट्रेनों में सफर
केंद्र ने अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दे दी है. यह कदम कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को एलटीसी के तहत विभिन्न प्रीमियम ट्रेनों की स्वीकार्यता के बारे में विभिन्न कार्यालयों/व्यक्तियों से कई सुझाव मिलने के बाद उठाया गया है. डीओपीटी ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा, इस विभाग ने व्यय विभाग के परामर्श से मामले पर गौर किया और यह निर्णय लिया गया है कि मौजूदा राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा अब सरकारी कर्मचारियों की पात्रता के अनुसार एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की अनुमति होगी.
पात्र केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ उठाने पर सवेतन अवकाश के अलावा उनके द्वारा अन्य यात्राओं के लिए टिकट पर किया गया खर्च भी वापस मिल जाता है. बता दें कि एलटीसी के तहत पात्र केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों को सवेतन अवकाश के अलावा उनके द्वारा अन्य यात्राओं के लिए टिकट पर किया गया खर्च भी वापस मिल जाता है. भाषा