Nexon, Brezza Punch... सब फेल, इस SUV ने मारी बाजी, सबको पछाड़ा
Advertisement
trendingNow11799409

Nexon, Brezza Punch... सब फेल, इस SUV ने मारी बाजी, सबको पछाड़ा

Top Selling SUV: पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में एसयूवी की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी गई है. इस वृद्धि के कई कारण हैं.  एक कारण यह है कि अन्य कारों की तुलना में एसयूवी ज्यादा स्पेशियस और ऊंची हैं.

Nexon, Brezza Punch... सब फेल, इस SUV ने मारी बाजी, सबको पछाड़ा

Top Selling SUV In June 2023: पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में एसयूवी की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी गई है. इस वृद्धि के कई कारण हैं.  एक कारण यह है कि अन्य कारों की तुलना में एसयूवी ज्यादा स्पेशियस और ऊंची हैं. इनका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होता है, जिससे कार के नीचे लगने की संभावना कम हो जाती है. अब अगर बीते जून महीने (2023) की बात करें तो हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, इसने Nexon, Brezza Punch जैसी सभी एसयूवी को पछाड़ दिया. 

जून 2023 में क्रेटा बाजी मारती नजर आई है. इसने बिक्री के मामले में सभी एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है. क्रेटा की कुल 14,447 यूनिट्स बिक्री हैं. इसके साथ ही यह टॉप सेलिंग एसयूवी रही. इसके बाद Tata Nexon (13,827 यूनिट्स बिकीं), Hyundai Venue (11,606 यूनिट्स बिकीं), Tata Punch (10,990 यूनिट्स बिकीं) और Maruti Brezza (10,578 यूनिट्स बिकीं) रही है. यानी, टॉप-5 एसयूवी में दो मॉडल हुंडई के रहे और दो ही मॉडल टाटा मोटर्स के रहे हैं. अंत में 5वें नंबर पर मारुति की ब्रेजा रही.

हुंडई क्रेटा के बारे में
हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह 5-सीटर कार है. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/250 एनएम) का ऑप्शन मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. 

फीचर्स की बात करे तों इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7-इंच), टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25 इंच), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलैस चार्जिंग, एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी टेललैंप्स जैसे कई कई फीचर्स मिलते हैं. 

पैसेंजर सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग कैमरा और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news