सेफ्टी 5 स्टार, कीमत महज 8 लाख, शुरू हुई इस जबरदस्त SUV की डिलीवरी, जानें इंजन से चेसिस तक की डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12619968

सेफ्टी 5 स्टार, कीमत महज 8 लाख, शुरू हुई इस जबरदस्त SUV की डिलीवरी, जानें इंजन से चेसिस तक की डिटेल्स

Skoda Kylaq: भारतीय बाजार में SUV तो बहुत सारे हैं, लेकिन फीचर्स और क्वालिटी के मामले में Skoda Kylaq एक अलग पहचान बनाने के लिए तैयार है. कंपनी ने इसे लांच करते हुए इसके फीचर्स और इंजन की पूरी जानकारी साझा की है. आइए जानते हैं क्या है इस एसयूवी की खासियत

सेफ्टी 5 स्टार, कीमत महज 8 लाख, शुरू हुई इस जबरदस्त SUV की डिलीवरी, जानें इंजन से चेसिस तक की डिटेल्स

Skoda Kylaq: Skoda Kylaq एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV है, जो भारतीय बाजार में सेफ्टी, स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हो चुकी है. इसकी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और शानदार फीचर्स के साथ यह SUV अपनी कैटेगरी में बेहद फेमस हो गई है. Skoda ने इसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है.   

इंजन से लेकर चेसिस तक की डिटेल्स
Skoda Kylaq Global NCAP की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली अपने कैटेगरी की पहली भारतीय SUV है. इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल, और TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.   

इंजन
Skoda Kylaq पावरफुल पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लांच हुई है. इसमें 1.0 लीटर TSI इंजन दिया गया है, जो 115 PS और 178 Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. 
 
माइलेज  
इस SUV में 1.0-लीटर वेरिएंट वाला इंजन से 17-19 kmpl का माइलेज मिलता है.

इंटीरियर और कम्फर्ट
Skoda Kylaq में काफी प्रीमियम और आधुनिक इंटीरियर को शामिल किया गया है. इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का ऑप्शन मिल जाता है. वहीं इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ-साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और 385 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है. 

कीमत
भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 8 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरु होकर 16.66 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स में लांच किया है. एक्टिव, एम्बिशन, और स्टाइल. 

मार्केट में टक्कर 
Skoda Kylaq को भारतीय बाजार के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. ये एसयूवी MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो भारतीय सड़कों के अनुकूल है. इसका प्रीमियम क्वालिटी इसे बाकी गाड़ियों से काफी अलग बनाता है. वहीं इसका 5-स्टार सेफ्टी इसे सबसे सुरक्षित SUVs में से एक बनाता है. ये गाड़ी मार्केट में पहले से मौजूद Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, और Tata Harrier को जबरदस्त टक्कर देने की ताकत रखता है.

Trending news