Skoda Kylaq: भारतीय बाजार में स्कोडा ने अपनी सबसे सस्ती SUV Kylaq की डिलीवरी शुरू कर दी है. Kylaq की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम 7.89 लाख रुपए है. रिपोर्ट के मुताबिक Kylaq की डिलीवरी शुरू होते ही इसका वेटिंग पीरियड 4 महीने से ज्यादा का पहुंच गया है.
Trending Photos
Skooda Kylaq Booking: स्कोडा मार्केट में प्रीमियम एसयूवी बनाने के लिए जानी जाती है. लोगों में स्कोडा के कारों को लेकर काफी क्रेज भी देखने को मिलता है. ऐसे में स्कोडा ने हाल ही अपनी नई एसयूवी कायलक (Kylaq) की डिलीवरी शुरू की. रिपोर्ट के मुताबिक Kylaq की डिलीवरी शुरू होते ही इसका वेटिंग पीरियड 4 महीने से ज्यादा का पहुंच गया है. कायलक की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम 7.89 लाख रुपए है. कंपनी अपनी कायलक को पहले फेज में 33,000 यूनिट डिलीवर करने की प्लानिंग कर रही थी, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए इसे बढ़ाया जा सकता है. इस ट्रिम को केवल मैनुअल गियरबॉक्स और लिमिटेड कलर ऑप्शन में लांच किया गया है.
सेफ्टी
स्कोडा काइलक का भारत NCAP टेस्ट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटिगरी में 97 फीसद और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटिगरी में 92 फीसद अंक प्राप्त किए. भारत NCAP की तरफ से इसे 4 मीटर से छोटी SUV सेगमेंट में सबसे सुरक्षित ICE कार घोषित किया गया है, जिससे इस एसयूवी के लिए लोगों का भरोसा काफी बढ़ गया है.
इंजन
स्कोडा SUV Kylaq में सिंगल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115hp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल मिलेगा. कंपनी का दावा है कि काइलक 0 से 100kph की स्पीड महज 10.5 सेकेंड में पकड़ सकती है. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 189 mm है, जो किसी भी एसयूवी के लिए सही माना जाता है. कार में क्लास-लीडिंग के साथ 446 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
फीचर्स
इस कार में 16-इंच स्टील व्हील के साथ-साथ 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ISOFIX एंकर जैसे गजब के फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ट्रैक्शन कंट्रोल, पावर विंडो, रियर AC वेंट, मैनुअल AC, डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, 12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, फैब्रिक सीट और पावर्ड विंग मिरर के साथ 4 स्पीकर मिल जाते हैं.