Royal Enfield New Bike: रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को भारत में लांच कर दिया गया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. आईए जानते हैं इस बाइक की तमाम खासियत के बारे में.
Trending Photos
Royal Enfield Scram 440: क्लासिक बाइक का शौक रखने वालों युवाओं को रॉयल एनफील्ड काफी पसंद आती है. इस बाइक को उसकी मजबूत और पावरफुल लुक की वजह से काफी सुर्खियां मिली. आज हर युवा चाहता है कि उसके पास भी एक रॉयल एनफील्ड की बाइक हो. ऐसे में उन तमाम युवाओं के लिए कंपनी ने एक जबरदस्त बाइक लांच किया है. इस बाइक की कीमत मात्र ₹2.08 लाख है.
कीमत
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को दो वैरिएंट्स में लांच किया गया है. इसमें एक है ट्रैल वैरिएंट है, जिसकी कीमत 2.08 लाख रुपये है. वहीं दूसरा है फोर्स वैरिएंट जिसकी कीमत करीब 2.15 लाख रुपये है. हालांकि दोनों बाइक्स की कीमत में कोई खास अंतर नहीं है, लेकिन फोर्स वैरिएंट में आपको कुछ और प्रीमियम फीचर्स और बेहतर लुक्स के ऑप्शन मिल जाएंगे.
इंजन
रॉयल एनफील्ड ने अपने स्क्रैम 440 में 443सीसी का एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है. यह इंजन 25.4bhp की पावर और 34Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक को आप आराम से लंबे सफर पर ले जा सकते हैं.
डिजाइन
इस बाइक का डिजाइन रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 से काफी मिलता-जुलता है. इसमें भी एक राउंड हेडलाइट है, जिसमें एक छोटा काउल लगा है. इसके अलावा इस बाइक में बड़े साइज का फ्यूल टैंक और स्लिम टेल सेक्शन बाइक की खूबसूरती पर चार-चांद लगाता है.
रंग
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को पांच अलग-अलग रंगों में लांच किया गया है. इसमें Force Teal, Force Grey, Force Blue, Trail Green, और Trail Blue जैसे कलर ऑप्शन मिल जाते हैं.
सस्पेंशन
स्क्रैम 440 में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जो इसे लंबे सफर और खराब रास्तों पर भी बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है. इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए दोनों टायरों में सिंगल डिस्क ब्रेक के फीचर्स मिल जाते हैं.