E10, E20 और E85 पेट्रोल में क्या है फर्क? जानें आपकी बाइक के लिए कौन सा है परफेक्ट
Advertisement
trendingNow12611858

E10, E20 और E85 पेट्रोल में क्या है फर्क? जानें आपकी बाइक के लिए कौन सा है परफेक्ट

Petrol Types for Your Bike: अब आप अगर पेट्रोल पंप जाएंगे तो आपको कई तरह के पेट्रोल की वैरायटी देखने को मिलेगी, लेकिन आपको ये समझना जरूरी है कि इनमें क्या फर्क है और कौन सी बाइक के लिए कौन सा पेट्रोल परफेक्ट है.

E10, E20 और E85 पेट्रोल में क्या है फर्क? जानें आपकी बाइक के लिए कौन सा है परफेक्ट

Petrol Types for Your Bike: अगर आप अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए फ्यूल स्टेशन जाते हैं तो आपने E10, E20 और E85 जैसे शब्द जरूर सुने होंगे. दरअसल ये पेट्रोल के प्रआर हैं जो ये बताते हैं कि इसमें कितनी मात्रा में इथेनॉल मिलाया गया है. प्रदूषण को कम करने और बाइक और कारों का माइलेज बढ़ाने के लिए सरकार अब साधारण पेट्रोल की जगह E10, E20 और E85 पेट्रोल का इस्तेमाल कर रही है. 

जानें E10, E20 और E85 पेट्रोल के बीच का फर्क 

E10: इसमें 10% इथेनॉल और 90% पारंपरिक पेट्रोल होता है। यह सबसे आम मिश्रण है और ज्यादातर वाहनों के लिए सुरक्षित है.

E20: इसमें 20% इथेनॉल और 80% पारंपरिक पेट्रोल होता है। यह E10 की तुलना में थोड़ा ज्यादा इथेनॉल वाला होता है और कुछ वाहनों के लिए ही ठीक माना  होता है.

E85: इसमें 85% इथेनॉल और 15% पारंपरिक पेट्रोल होता है. यह सबसे अधिक इथेनॉल वाला मिश्रण है और विशेष रूप से इथेनॉल-संचालित वाहनों के लिए तैयार किया गया है.

आपकी बाइक के लिए कौन सा है परफेक्ट?

सबसे पहले अपनी बाइक के मैनुअल को पढ़ें: यह जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपकी बाइक किस प्रकार के फ्यूल का इस्तेमाल कर सकती है.
पेट्रोल पंप पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करें: ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर यह स्पष्ट रूप से लिखा होता है कि कौन सा फ्यूल किस प्रकार के वाहन के लिए परफेक्ट है.
गलत फ्यूल का इस्तेमाल करने से बचें: गलत ईंधन का उपयोग करने से आपकी बाइक खराब हो सकती है और इसकी वारंटी भी रद्द हो सकती है।

क्यों चुनें E10 या E20?

पर्यावरण के लिए अच्छा: इथेनॉल एक रिन्यूएबल फ्यूल है जो पारंपरिक पेट्रोल की तुलना में कम प्रदूषण करता है.

माइलेज में सुधार: कुछ मामलों में, इथेनॉल मिश्रण पारंपरिक पेट्रोल की तुलना में बेहतर माइलेज प्रदान कर सकते हैं.

कब चुनें E85?

अगर आपकी बाइक विशेष रूप से E85 पेट्रोल के लिए डिज़ाइन की गई है: कुछ बाइक्स E85 पर चलने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई हैं. सुजुकी ने भी अपनी ऐसी बाइक्स को मार्केट में उतार दिया है जो E85 पेट्रोल पर मजे से चल सकती है. 

Trending news