Noida Expressway New Traffic Rule: नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए प्रशासन ने एक नई ट्रैफिक गाइडलाइंस जारी की है. इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर भारी चालान लग सकता है.
Trending Photos
Noida Expressway New Traffic Rule: लगातार बढ़ते ट्रैफिक रूल्स को देखते हुए नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्रशासन ने नए ट्रैफिक नियम लागू कर दिए हैं. इस नियम के तहत अगर आपने ट्रैफिक रूल फॉलो नहीं किया तो आपको 20 हजार रुपये तक का चालान देना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोजाना करीब 5 लाख यात्री सफर करते हैं. इस एक्सप्रेसवे के जरिए लोग नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और यमुना एक्सप्रेसवे के रास्तों को पार करते हैं. ऐसे में एक्सप्रेसवे पर जाम लगना एक आम सी बात हो गई है.
20 हजार तक का चालान
इस जाम को देखते हुए नोएडा एक्सप्रेसवे पर नए नियम लागू किए गए हैं, जिसे मोटर व्हीकल्स एक्ट के सेक्शन 201 के तहत जारी किया गया है. इस सेक्शन के तहत पुलिस गाड़ियों पर 5 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगा सकती है. एक निजी पोर्टल के मुताबिक पिछले 10 दिनों में 50 वाहनों का चालान काटा जा चुका है.
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने क्या कहा?
इस मामले में ट्रैफिक पुलिस के DCP लखन सिंह यादव ने बताया कि नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की ज्यादा तादाद की वजह से ट्रैफिक जाम लगता है. सुबह और शाम के वक्त जब अधिकतर लोग कॉलेज-दफ्तर जाने के लिए बाहर निकलते हैं या घर लौटते हैं, उस समय ये ट्रैफिक काफी बढ़ जाती है. ऐसे में नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई गाड़ी एक्सप्रेसवे पर खराब हो जाती है, तब ट्रैफिक पुलिस उस वाहन को जब्त करके अपने साथ ले जाएगी और फिर उस गाड़ी का चालान भी काट देगी.
किन गाड़ियों पर लागू होगा ये नियम
आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के इस नियम का पालन उन वाहनों पर भी लागू होगा, जिन व्हीकल्स का वैलिड फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं होगा या जरूरी दस्तावेज नहीं होंगे. हालांकि उन लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, जिनके पास अपनी निजी गाड़ी हैं. क्योंकि ये नियम सिर्फ कॉमर्शियल व्हीकल्स के लिए लागू किया गया है. प्राइवेट व्हीकल्स इस नियम के तहत नहीं आते हैं.