अब और भी ज्यादा माइलेज देगी Maruti Swift हाइब्रिड, ADAS से होगी लैस!
Advertisement
trendingNow12616211

अब और भी ज्यादा माइलेज देगी Maruti Swift हाइब्रिड, ADAS से होगी लैस!

Maruti Swift hybrid :  स्विफ्ट अगर हाइब्रिड प्लेटफॉर्म पर आएगी तो जाहिर सी बात है इसका माइलेज बढ़ेगा क्योंकि इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट भी कार को मिलेगा जिससे फ्यूल कंजम्प्शन घटता है. 

अब और भी ज्यादा माइलेज देगी Maruti Swift हाइब्रिड, ADAS से होगी लैस!

Maruti Swift hybrid : हाल ही में नई मारुति स्विफ्ट को दिल्ली की सड़कों पर फर्राटा भरते हुए स्पॉट किया गया है. इस स्विफ्ट में हाइब्रिड की बैजिंग देखने को मिली है साथ ही इसमें ADAS भी देखा गया है, जिसका मतलब ये है कि नई स्विफ्ट अब और भी ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा माइलेज देने वाली होगी. स्विफ्ट अगर हाइब्रिड प्लेटफॉर्म पर आएगी तो जाहिर सी बात है इसका माइलेज बढ़ेगा क्योंकि इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट भी कार को मिलेगा जिससे फ्यूल कंजम्प्शन घटता है. यह दिखने में मौजूदा स्विफ्ट से काफी मिलती-जुलती है. इसे चमकदार काले शेड में देखा गया है. आइए जानते हैं टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई मारुति स्विफ्ट में क्या फीचर्स देखने को मिले हैं.

टेस्टिंग मॉडल में क्या देखने को मिला

टेस्टिंग के दौरान दिखी मारुति स्विफ्ट में हाइब्रिड बैज है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्विफ्ट हाइब्रिड का फ्रंट और रियर बंपर थोड़ा स्पोर्टी है. इसके फ्रंट बंपर पर सिल्वर फिनिश दी गई है. इसके फ्रंट ग्रिल पर एक रडार मॉड्यूल भी नजर आता है, जो इसका मुख्य आकर्षण है.

साइड पैनल की बात करें तो इसमें ग्लोबल स्विफ्ट जैसा ही अलॉय व्हील डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा, रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो केवल जापानी-स्पेक मॉडल में पेश किया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में बेची जाने वाली स्विफ्ट हाइब्रिड में रियर डिस्क ब्रेक नहीं है.

भारत-स्पेक मॉडल की तुलना में, जापानी-स्पेक मॉडल एक एडीएएस सुविधा प्रदान करता है, जो ड्राइविंग के दौरान पैसेंजर सेफ्टी को और बढ़ाता है. इसके साथ ही इसमें ऐड-ऑन इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हीटेड सीट का भी विकल्प है.

जापानी-स्पेक मॉडल में हाइब्रिड 1.2L Z12E पावरट्रेन है, जिसमें CVT गियरबॉक्स माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक है. हाइब्रिड तकनीक ISG (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर) मोटर की मदद से ईंधन की खपत को कम करने में मदद करती है, जो बैटरी से बिजली लेती है.

स्विफ्ट हाइब्रिड देगी ज्यादा माइलेज

जब वाहनों में हाइब्रिड तकनीक होती है, तो ईंधन दक्षता में काफी सुधार होता है. वहीं सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड के साथ 24.5 किमी/लीटर का माइलेज देने का दावा करती है. जापानी-स्पेक मॉडल स्विफ्ट हाइब्रिड की बात करें तो शहरी क्षेत्रों में 20.8 किमी, उपनगरीय क्षेत्रों में 24.8 किमी और एक्सप्रेसवे क्षेत्रों में 26.3 किमी का माइलेज देने का दावा किया गया हैउपनगरीय वहीं, भारत में बिना हाइब्रिड तकनीक के बेची जाने वाली मारुति स्विफ्ट एएमटी के साथ 25.75 किमी तक का माइलेज देने का दावा करती हैउपनगरीय

Trending news