पूरा जनवरी बीत गया; मगर एक भी ग्राहक ने नहीं खरीदा KIA की इस जबरदस्त कार को, जानें क्या है वजह!
Advertisement
trendingNow12629586

पूरा जनवरी बीत गया; मगर एक भी ग्राहक ने नहीं खरीदा KIA की इस जबरदस्त कार को, जानें क्या है वजह!

Kia Cars: वैसे तो किआ की गाड़ियां भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पांस कर रही है. इस ब्रांड की सभी गाड़ियां लोगों को काफी पसंद भी आ रही हैं, लेकिन किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV6 को इस साल के पहले महीने में एक भी ग्राहक नहीं मिला. ऐसे में आइए जानते हैं कि किआ के इस कार में क्या-क्या खासियत हैं. 

पूरा जनवरी बीत गया; मगर एक भी ग्राहक ने नहीं खरीदा KIA की इस जबरदस्त कार को, जानें क्या है वजह!

Kia Cars: भारतीय बाजार में वैसे तो किआ की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है. इस ब्रांड की सभी गाड़ियों की ब्रिकी भी ठीक-ठाक हो रही है.  किआ की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को 7000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा, वहीं मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस को भी 6000 लोगों ने बुक किया. लेकिन किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV6 को इस साल के पहले महीने में एक भी ग्राहक नहीं मिलना किआ के लिए एक हैरान करने वाली खबर है. आपको बता दें कि किआ EV6 एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है. 

इंटीरियर फीचर्स
किआ EV6 में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ऑप्शन दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग के अलावा सनरूफ के फीचर्स मिल जाते हैं. इस कार की एक्स शोरुम प्राइस 60.97 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 65.97 लाख रुपये तक जाती है. 

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करूं तो इस कार में 8-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ADAS टेक्नोलॉजी, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं. इस कार का मुकाबला मार्केट में मौजूद बीएमडब्ल्यू i4 और हुंडई आयनिक 5 जैसी ईवी से किया जाता है. 

पावरट्रेन
इस कार की पावरट्रेन की बात करूं तो इसमें 77.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है. किआ का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक एसूयवी को सिंगल चार्ज पर 528 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. ये कार 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है, जिसके जरिए ये 1 घंटे 13 मिनट में 80 फीसद तक चार्ज हो सकता है, जबकि अगर इसे घर पर चार्ज किया जाए तो इस कार को फुल चार्ज होने में 36 घंटे का वक्त लगता है. 

Trending news