महंगी हुई जॉन अब्राहम की सबसे फेवरेट बाइक, खरीदने के लिए जेब से निकालने होंगे इतने हजार ज्यादा!
Advertisement
trendingNow12599757

महंगी हुई जॉन अब्राहम की सबसे फेवरेट बाइक, खरीदने के लिए जेब से निकालने होंगे इतने हजार ज्यादा!

Aprilia RS 457: जॉन अब्राहम की सबसे फेवरेट बाइक Aprilia अब महंगी कीमतों पर लोगों को मिलेगी. कंपनी ने बाइक्स की बढ़ती मांग को देखते हुए बाइक्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. 

महंगी हुई जॉन अब्राहम की सबसे फेवरेट बाइक, खरीदने के लिए जेब से निकालने होंगे इतने हजार ज्यादा!

Aprilia RS 457 Price Hike: भारत में सुपर बाइक्स को घर-घर पहुंचाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम की सबसे पसंदीदा बाइक Aprilia की मार्केट प्राइस काफी बढ़ गई है. इस बाइक्स की डिमांड युवाओं में भी काफी देखने को मिलती है. लेकिन अब इस बाइक्स की कीमत बढ़ने से युवा थोड़े से उदास दिख रहे हैं.  ऐसे में आईए जानते हैं कि कंपनी ने इस बाइक की कीमतों में कितने का इजाफा किया है. और आप इसे अब कितने में खरीद सकते हैं. 

जॉन अब्राहम की पसंद 
Aprilia इटली की एक Superbikes बनाने वाली कंपनी है. इस कंपनी की बाइक बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को भी काफी पसंद है. जॉन अब्राहम के पास इस कंपनी की कई बाइक्स हैं. जो उन्होंने अपनी कलेक्शन में शामिल कर रखा है. Aprilia की तरफ से जानकारी मिली है कि उन्होंने अपनी सभी बाइक्स की कीमतों में इजाफा करने जा रही है, क्योंकि लोगों की तरफ से बाइक्स की डिमांड काफी तेजी हो गई है. 

कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Aprilia ने अपनी एंट्री लेवल सुपर बाइक की एक्‍स शो रूम प्राइस में करीब 10 हजार रुपये तक का इजाफा किया है. ये सभी कीमतें नए साल के पहले सप्ताह से ही लागू हो गए हैं. ऐसे में अगर आप Aprilia की बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब थोड़ा ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. Aprilia की कीमतों की बात करें तो मुम्बई में इसका एक्स शो रूम प्राइस 4.20 लाख रुपये है. वहीं दिल्ली में इसकी कीमत 4.23 लाख रुपये है. 

फीचर्स
Aprilia RS 457 की फीचर्स की बात करें तो इसमें फुली फेयर्ड वाली फीचर्स लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है. इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट, इंजन मैप, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ रोल ओवर सिस्‍टम वाले फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक की सबसे खास बात है उसका टायर, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसमें 17 इंच के टायर्स दिए गए हैं. बाइक के आगे-पीछे डिस्‍क ब्रेक दिया गया है, जो स्पीड में भी बाइक को कंट्रोल कर सकता है. बाइक में 13 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है. इस बाइक को तीन रंगों के ऑप्शन में उपलब्द कराया गया है.  

मुकाला 
भारतीय मार्केट में Aprilia RS 457 को Yamaha YZF R3, KTM RC 390, Kawasaki Ninja 400 जैसी बाइक्स सीधा टक्कर दे रही है. 

 

Trending news