Who is Sheetal Devi: अपने वादे के अनुसार महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने पैरा-तीरंदाज शीतल देवी को भारत की सबसे बेस्ट एसयूवी Mahindra Scorpio N गिफ्ट किया. आनंद महिंद्रा शीतल देवी की हिम्मत और टैलेंट की काफी सराहना करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं पैरा तीरंदाज शीतल देवी?
Trending Photos
Who is Sheetal Devi: शीतल देवी जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के लोईधर गांव की रहने वाली एक प्रतिभाशाली पैरा-तीरंदाज हैं. जन्म से ही फोकोमेलिया नाम की दुर्लभ बीमारी के कारण उनके दोनों हाथ विकसित नहीं हो पाए. इसके बावजूद पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने कांस्य पदक जीता था. उन्होंने अपने पैरों का उपयोग करके तीरंदाजी में महारत हासिल की है. वह पैरों से धनुष को पकड़ती हैं और कंधे व दांतों की मदद से तीर चलाती हैं.
शीतल देवी की कामयाबी
शीतल ने एशियाई पैरा खेलों में व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इसके अलावा उन्होंने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं. उनकी इस असाधारण उपलब्धि से प्रभावित होकर महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उन्हें महिंद्रा की किसी भी कार को चुनने का ऑफर दिया और उसे उनकी जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज करने का वादा किया था.
आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर शीतल की प्रशंसा करते हुए लिखा कि "मैं अब अपने जीवन में कभी भी छोटी-मोटी समस्याओं के बारे में शिकायत नहीं करूंगा. शीतल देवी आप हम सभी के लिए एक शिक्षक के समान हैं. कृपया हमारी रेंज में से आप कोई भी कार अपने लिए चुन लें और हम उसे आपके उपयोग के लिए कस्टमाइज करेंगे."
I have long admired @archersheetal ’s talent from afar. Meeting her in person, I was struck by her remarkable determination, tenacity and focus.
Speaking to her mother and sister, it was clear that it runs in the family!
She gifted me an arrow, a symbol of her identity as an… pic.twitter.com/SFY8RCf6iM
— anand mahindra (@anandmahindra) January 28, 2025
वादा किया पूरा
अपने वादे के अनुसार आनंद महिंद्रा ने शीतल देवी को नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N गिफ्ट किया. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की चाबी अपने हाथ में लेकर शीतल देवी काफी भावुक नजर आईं.
गाड़ी की खासियत
Mahindra Scorpio N देश की सबसे फेमस SUVs में से एक है. इस गाड़ी में पावरफुल 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है. साथ ही इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस गाड़ी में भी थार की तरह ही 4x4 ड्राइव ऑप्शन भी दिया गया है.
So happy for Sheetal Devi
pic.twitter.com/d9KFWXMQwX— The Khel India (@TheKhelIndia) January 28, 2025
जिंदगी की सीख
शीतल देवी की यह कहानी दृढ़ संकल्प और साहस का प्रतीक है, जो हमें सिखाती है कि किसी भी बाधा के बावजूद सफलता हासिल की जा सकती है.