Vakri Guru 2023 in Mesh: सुख, सौभाग्य, समृद्धि, ज्ञान और वैवाहिक सुख देने वाले गुरु ग्रह वक्री होने जा रहे हैं. गुरु की उल्टी चाल लोगों के जीवन के इन सभी पहलुओं पर बड़ा असर डालेगी.
Trending Photos
Guru Vakri 2023 in Mesh: वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को देवगुरु कहा गया है. गुरु ग्रह सौभाग्य देने वाले ग्रह हैं. गुरु की कृपा से ही व्यक्ति को ज्ञान, सुख, समृद्धि और वैवाहिक सुख मिलता है. गुरु संपन्नता और सुख, सौभाग्य के कारक हैं इसलिए जिन लोगों की कुंडली में गुरु मजबूत होता है वे जीवन का हर सुख पाते हैं. गुरु ग्रह एक साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस साल अप्रैल में गुरु ने राशि परिवर्तन किया था. गुरु ने गोचर करके मेष राशि में प्रवेश किया था. अब 4 सितंबर 2023 को गुरु वक्री होने जा रहे हैं. गुरु उल्टी चाल चलकर लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालेंगे. साथ ही कुछ राशि वालों को गुरु की वक्री चाल बेहद शुभ फल देगी.
वक्री गुरु चमकाएंगे इन राशि वालों का भाग्य
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों को वक्री गुरु बहुत शुभ फल देंगे. दरअसल, गुरु इस समय मेष राशि में ही हैं और मेष राशि में गुरु उल्टी चाल चलेंगे. लिहाजा यह समय आपकी किस्मत चमका सकता है. गुरु की कृपा से आपकी धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. आप बचत करने में कामयाब रहेंगे. आपकी पर्सनालिटी बेहतर होगी. धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे. करियर में ग्रोथ मिलेगी.
कर्क राशि: गुरु ग्रह की उल्टी चाल कर्क राशि वालों को बहुत लाभ देगी. विशेष तौर पर करियर के लिए वक्री गुरु बहुत लाभ देंगे. नई नौकरी मिल सकती है. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. समस्याएं खत्म होंगी. जीवन में सुख और शांति आएगी. कारोबारी जातकों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. आपकी कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है. जो भविष्य में बड़ा लाभ देगी. किस्मत की मदद से कोई बड़ा मामला आपके पक्ष में हल होगा.
धनु राशि: वक्री गुरु धनु राशि वालों को कोई बड़ी खुशखबरी दे सकते हैं. नवविवाहित जातकों को संतान सुख मिल सकता है. संतान की तरक्की हो सकती है. आपको जमीन-जायदाद संबंधी लाभ हो सकता है. जीवन में सुख के साथ-साथ सुविधाएं भी बढ़ेंगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. उच्च शिक्षा से जुड़ा कोई सपना पूरा हो सकता है. आय बढ़ेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)