Tone-Totke: ये टोटके करने के कुछ घंटे बाद ही दिखाने लगते हैं असर, हर कार्य में मिलती है सफलता
Advertisement
trendingNow11645580

Tone-Totke: ये टोटके करने के कुछ घंटे बाद ही दिखाने लगते हैं असर, हर कार्य में मिलती है सफलता

Asrdar Totke: कई बार काफी कोशिशों के बाद भी खुशियां घर-परिवार से कोसों दूर रहती है. ऐसे में लोग विभिन्न तरह के उपाय करते हैं. कई तरह के टोटकों का सहारा भी लेते हैं. आज कुछ ऐसे ही चमत्कारिक टोटकों के बारे में बताएंगे. 

लाल किताब के उपाय

Lal Kitab ke Totke: एक अच्छी जिंदगी की तलाश किसको नहीं होती है. हर इंसान चाहता है कि उसके घर-परिवार में सुख-शांति, समृद्धि और बरकत बनी रहे. इसके लिए लोग जमकर मेहनत भी करते हैं. हालांकि, कई दफा किस्मत के साथ न देने या विभिन्न तरह के दोषों की वजह से जिंदगी में लगातार मुसीबतें आनी शुरू हो जाती हैं और जीवन दुखों से भर जाता है. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इन मुसीबतों की काट खोज ली जाए. लाल किताब में ऐसी स्थितियों के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. ये उपाय विभिन्न तरह की परेशानियों से निजात दिलाने में काफी मदद करते हैं और इनका असर भी कुछ घंटों के भीतर ही दिखने लगता है.

दान

घर में बार-बार झगड़े होते हों या बार-बार नुकसान हो रहा हो तो बुधवार के दिन 7 प्रकार के अनाज का दान करें. साथ ही नागरमोथा की जड़ धारण करके राहु यंत्र की स्थापना करें और रोज उसकी पूजा करें. इससे तेजी से लाभ होगा.

हनुमान चालीसा

यदि जीवन पर बार-बार कोई संकट आ रहा हो या मुसीबतें खत्‍म न हो रही हों तो रोजाना पूरे भक्ति-भाव से हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. साथ ही हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके कंधे का सिंदूर अपने माथे पर लगाएं. आपकी मुसीबतें खत्‍म होंगी और कामों में सफलता मिलना शुरू हो जाएगा.

रुद्राक्ष

बार-बार दुर्घटना हो रही हो या बुरी नजर का साया हो तो विधि-विधान से नौ मुखी रुद्राक्ष धारण कर लें. इससे तुरंत राहत मिलेगी. पंचमुखी हनुमान जी का लॉकेट पहनने से कारोबार में तेजी से तरक्‍की मिलती है.

कौड़ियां

बार-बार धन हानि हो रही हो तो लाल कपड़े में 2 कौड़ियां बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे धन हानि से बचाव होगा और पैसों का आमगन होने लगेगा और घर खुशियों से भर जाएगा.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news