संभल हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शहर में लगाए आरोपियों के पोस्टर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2645246

संभल हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शहर में लगाए आरोपियों के पोस्टर

Sambhal News: पुलिस ने बताया कि कुछ संदिग्धों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। संभल कोतवाली पुलिस ने जांच में मदद के लिए चमन सराय, अस्पताल चौराहा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चिपकाए हैं. 

संभल हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शहर में लगाए आरोपियों के पोस्टर

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में शामिल एक अज्ञात संदिग्ध की तस्‍वीर वाले पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाये हैं. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 

संभल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनुज कुमार तोमर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “24 नवंबर की घटना में शामिल एक संदिग्ध की तस्वीर शहर में चिपका दी गयी है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसकी पहचान की गयी है और उसके बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी.” 

CCTV के जरिए नहीं हो पाई आरोपियों की पहचान
पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की गई लेकिन उसका ठिकाना अज्ञात है. पुलिस ने बताया कि दंगों के कारण कई गिरफ्तारियां हुईं, जिनमें से 76 आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. पुलिस के मुताबिक, अदालत के आदेश पर शहर के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के किए गए सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़की थी, जिसके परिणामस्वरूप चार लोगों की मौत हो गई थी और सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य घायल हुए थे.

पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि कुछ संदिग्धों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। संभल कोतवाली पुलिस ने जांच में मदद के लिए चमन सराय, अस्पताल चौराहा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चिपकाए हैं. पोस्टर में लिखा गया कि यह व्यक्ति 24 नवंबर की हिंसा में शामिल था और लोगों से उसकी पहचान करने में मदद करने का अनुरोध किया गया है. पोस्टर में आश्वासन दिया गया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. संभल कोतवाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी के संपर्क नंबर भी दिए गए हैं. 

Trending news