France Hijab Ban: फ्रांस एथलीट्स के लिए हिजाब बैन करने वाला बिल हुआ पास; डिटेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2657390

France Hijab Ban: फ्रांस एथलीट्स के लिए हिजाब बैन करने वाला बिल हुआ पास; डिटेल

France Hijab Ban: फ्रांस में एथलीट्स के लिए हिजाब को बैन करने वाला बिल सिनेट से पास हो गया है. इस बिल का काफी विरोध देखने को मिल रहा है. पूरी खबर पढ़ें.

France Hijab Ban: फ्रांस एथलीट्स के लिए हिजाब बैन करने वाला बिल हुआ पास; डिटेल

France Hijab Ban: फ्रांसीसी सीनेट ने खेल प्रतियोगिताओं के दौरान हिजाब सहित दूसरे धर्मिक प्रतीकों पर रोक लगाने वाले बिल को पारित कर दिया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दक्षिणपंथी लेस रिपब्लिकंस पार्टी के जरिए पेश इस बिल को मंगलवार को बहुमत से मंजूरी दे दी गई है.

फ्रांस में हिजाब को किया बैन

काफी लोग इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. आलोचकों का तर्क है कि यह कानून मुस्लिम महिलाओं को असंगत तौर पर लक्षित करता है, खेलों में उनकी भागीदारी को रोकता है और व्यक्तिगत आजादी को कमज़ोर करता है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस बिल की आलोचना करते हुए इसे “ह्यूमन राइट्स का उल्लंघन” बताया है, जो मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों पर अनुचित प्रभाव डालता है.

अभी नहीं बना है कानून

संगठन ने चेतावनी दी है कि इस तरह के उपायों से फ्रांस का मुस्लिम समुदाय और अधिक हाशिए पर चला जाएगा. बिल को कानून बनने के लिए अब नेशनल असेंबली से गुजरना होगा, जहां विधानसभा की विविध राजनीतिक संरचना के कारण इसे संशोधन या अस्वीकृति का सामना करना पड़ सकता है. अगर इसे मंजूरी मिल जाती है, तो इसे अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पास भेजा जाएगा.

फ्रांस में है अच्छी खासी मुस्लिम आबादी

यूरोप की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश फ्रांस में सख्त धर्मनिरपेक्षता कानून लागू करने का इतिहास रहा है. 2004 में सार्वजनिक स्कूलों में धार्मिक प्रतीकों पर प्रतिबंध और 2010 में सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढकने वाले बुर्के पर प्रतिबंध शामिल है. यह बिल फ्रांस के हाल के फैसले के बाद लाया गया है जिसमें उसने पेरिस 2024 ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों के हिजाब पहनने पर रोक लगाई थी.

Trending news