Hamas की इस चीज से खौफजदा है Israel, नहीं लौटा रहा 600 फिलिस्तीनी बंधक?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2657267

Hamas की इस चीज से खौफजदा है Israel, नहीं लौटा रहा 600 फिलिस्तीनी बंधक?

Israel Hamas War: इजराइल ने 600 बंधकों को रिहा करने पर रोक लगा दी है. माना जा रहा है कि वह हमास की एक हरकत से घबराया हुआ है, जिससे उसकी छवि खराब हो रही है.

Hamas की इस चीज से खौफजदा है Israel, नहीं लौटा रहा 600 फिलिस्तीनी बंधक?

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच सीजफायर जारी है और इस बीच कैदियों की अदला बदली हो रही है. बीते रोज हमास ने 6 बंधकों को रिहा किया, इसके बाद इजराइल को 600 फिलिस्तीनियों को रिहा करना था. हालांकि, उसने अभी तक ऐसा नहीं किया है.

इजराइल क्यों नहीं रिहा कर रहा है बंधक?

इजराइल ने रविवार को कहा कि वह सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई में तब तक देरी कर रहा है, जब तक कि बंधकों को सौंपने के समय हमास के जरिए आयोजित "अपमानजनक समारोहों" के अंत के बारे में आश्वासन नहीं मिल जाता. बता दें, हमास बंधकों को रिहा करने से पहले स्टेज पर लेकर जाता है और इस दौरान वह उन्हें कुछ सामान देता है और फिर इजराइली सैनिकों के सुपुर्द करता है.

क्या खौफजदा है इजराइल

माना जा रहा है कि सब के सामने कैदियों को दिखाने और वह जिस तरह से हमास के साथ बर्ताव करते हैं उनसे इजराइल खौफजदा है. बीते रोज भी एक कैदी ने हमास के लड़ाकों के सिर को चूमा था. इससे पहले कई कैदी हमास के लड़ाको को हग और शुक्रिया अदा कर चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ फिलिस्तीनी कैदी हैं, जिनके रिहा होने के बाद उनमें से कई को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है.

हाल ही में एक फिलिस्तीनी शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी 8 पसलियां तोड़ी हुई थी और उसके मल के रास्ते में जख्म थे, क्योंकि एक इजराइली सैनिक ने उसे वहां चाकू मारा था.

पीएमओ ऑफिस ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से यह बयान तब आया जब कथित तौर पर 600 से ज़्यादा कैदी ओफ़र जेल से निकलने के लिए बसों में सवार हो चुके थे, जो कि चल रहे गाजा युद्ध विराम के पहले चरण में एक दिन में सबसे बड़ी रिहाई थी. इसके बजाय, कैदियों को जहाज़ से उतरने के लिए कहा गया, उनकी रिहाई अनिश्चित काल के लिए रोक दी गई.

पीएमओ ऑफिस की शर्त

कैदियों को छह बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते के तहत रिहा किया जाना था, जिन्हें हमास ने दिन में पहले ही रिहा कर दिया है. रविवार को सुबह 1 बजे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, "हमास के जरिए बार-बार किए जा रहे उल्लंघनों के मद्देनजर - ​​जिसमें हमारे बंधकों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले समारोह और दुष्प्रचार के लिए हमारे बंधकों का निंदनीय उपयोग शामिल है - यह फैसला लिया गया है कि कल नियोजित होस्टेज की रिहाई को तब तक के लिए स्थगित कर दिया जाए, जब तक कि बंधकों की अगली रिहाई की गारंटी नहीं हो जाती और अपमानजनक समारोहों के बिना रिहाई नहीं होती"

Trending news