Pakistan News: पाकिस्तान के हालात संजीदा बने हुए हैं. मुल्क की मईशी हालात सही नहीं है और इस बीच शहबाज शरीफ ने खिताब करते हुए बड़ा दावा किया है.
Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को एक पब्लिक रैली के दौरान एक साहसिक बयान देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान प्रोग्रेस में भारत से आगे नहीं निकलता है, तो "मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है."
शरीफ ने यह टिप्पणी डेरा गाजी खान में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए आई है, जहां उन्होंने कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया और पाकिस्तान को वर्तमान चुनौतियों से बाहर निकालकर उसे एक महान देश बनाने का संकल्प लिया.
भारत से आगे निकलने का दृढ़ संकल्प को जाहिर करते हुए शरीफ ने कहा, "अगर हम भारत को पीछे नहीं छोड़ते हैं, तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है. हम पाकिस्तान को एक महान राष्ट्र बनाएंगे और भारत से आगे निकल जाएंगे." एचयूएम न्यूज इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने पूरे यकीन के साख ऐलान किया कि पाकिस्तान का भविष्य महानता से भरा हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि उनके नेतृत्व में पाकिस्तान कर्ज पर निर्भर रहने के बजाय आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा. शरीफ ने देश में हाल ही में मुद्रास्फीति में आई कमी की ओर भी इशारा किया और दावा किया कि जब उनकी सरकार ने कार्यभार संभाला था, तब मुद्रास्फीति 40 प्रतिशत थी, जो आज घटकर मात्र 2 प्रतिशत रह गई है.
इस बीच, शरीफ की टिप्पणी ने पाकिस्तान और भारत दोनों ही देशों में सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया है. एक्स पर कई यूजर्स ने उनके बयान को मज़ेदार पाया, जबकि कुछ लोगों ने उन्हें नया नाम दिए जाने की संभावना पर मज़ाक उड़ाया. बता दें, इस वक्त पाकिस्तान बुरी कंडीशन से जूझ रहा है. देश के आर्थिक स्थिति सही नहीं है. इसके साथ ही कोई भी कंपनी जल्द से पाकिस्तान में इनवेस्ट करने को तैयार नहीं है.