बर्फ़बारी में फंसे पर्यटकों के लिए मुसलमान अपना दिल ही नहीं बल्कि खोल दिए घरों और मस्जिदों के दरवाज़े भी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2578491

बर्फ़बारी में फंसे पर्यटकों के लिए मुसलमान अपना दिल ही नहीं बल्कि खोल दिए घरों और मस्जिदों के दरवाज़े भी

Jammu Kashmir Snowfall: बर्फबारी के साथ श्रीनगर शहर में मौसम का पहला स्नोफॉल हुआ. इससे कश्मीर घूमने आए टूरिस्टों के चेहरे खिल गए. घाटी और जम्मू डिविजन के कई इलाके बर्फ की सफेद चादरों से ढक गए हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए टूरिस्टों के लिए घरों और मस्जिदों के दरवाजे खोल दिए.

 

बर्फ़बारी में फंसे पर्यटकों के लिए मुसलमान अपना दिल ही नहीं बल्कि खोल दिए घरों और मस्जिदों के दरवाज़े भी

Jammu and Kashmir Snowfall: मौसम-ए-सरमा में टूरिस्टों की सबसे पहली पसंद धरती की जन्नत कहे जाने वाली जम्मू-कश्मीर होती है. सफेद चादरों में लिपटी घाटी को देखने के लिए हर साल अक्टूबर से लेकर फरवरी के आखिर तक पर्यटकों की यहां पर काफी भीड़ होती है. जम्मू-कश्मीर में मौसम के करवट लेते ही  टूरिस्टों की बड़ी खेप गुलमर्ग, पहलगाम, माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत समेत कई इलाकों में टूरिस्ट स्नोफॉल का लुत्फ उठाने पहुंच गए हैं और सुबह की बर्फबारी में टूरिस्ट जमकर एन्जॉय भी कर रहे हैं.    

इसी बीच, बर्फबारी के साथ श्रीनगर शहर में मौसम का पहला हिमपात हुआ. इससे कश्मीर घूमने आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए. जम्मू डिविजन के मशहूर पर्यटक स्थल नत्थाटाप, पत्नीटाप, कठुआ जिला के बनी और राजौरी के पहाड़ भी बर्फ की सफेद चादरों से ढक गए हैं.

fallback

गुंड में फंसे हुए पर्यटकों के लिए खोली मस्जिद 
स्नोफॉल की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर काजीगुंड और जवाहर टनल के पास दो हजार से ज्यादा गाड़ियां फंस गई हैं. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मानवता की मिसाल की और टूरिस्टों की मदद की. गुंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पर्यटकों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े, चाय, कहवा पेश की. इतना ही नहीं गुंड के स्थानीय लोगों ने  वहां के मस्जिद को भी टूरिस्टों के लिए खोल दिया.

fallback

स्थानीय लोगों की इस तरह की मदद को देखकर पर्यटकों के आंखों में आंसू आ गए.  एक भावुक पर्यटक ने कहा, "आपकी वजह से हमें नई जिंदगी मिली है. आप लोग हमारे लिए आशीर्वाद बनकर आए. आपकी वजह से आज हम सुरक्षित हैं."

fallback

पर्यटकों के लिए रिजवान बने फ़रिश्ता
वहीं, गांदरबल के कुल्लन में भारी बर्फबारी के बीच,स्थानीय नौजवान रिजवान अहमद ने फंसे हुए पर्यटकों को गर्म चाय पिलाकर लोगों की मदद की. भारी बर्फबारी की वजह से कई पर्यटक सड़कों पर अब भी ही रुके हुए हैं, लेकिन इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में रिज़वान अहमद सहित स्थानीय लोग फंसे हुए लोगों मदद कर रहे हैं.

रिपोर्ट:- क़ुदसिया बेगम

Trending news