Bhuj की शूटिंग के दौरान नोरा के चेहरे पर लगी थी चोट, असली घाव के साथ क्यों करनी पड़ी एक्टिंग?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1365028

Bhuj की शूटिंग के दौरान नोरा के चेहरे पर लगी थी चोट, असली घाव के साथ क्यों करनी पड़ी एक्टिंग?

फिल्म भुज एक देशभक्ति मूवी है जिसका सिर्फ ट्रेलर रिलीज़ होते ही धमाल मच गया था. इस फिल्म के ट्रेलर का चर्चित होने के पीछे कई कारण रहे. इसके अलावा यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा में रहने की वजह हैं नोरा. नोरा इसमें अपने डांस को लेकर चर्चा में नहीं बल्कि अपनी कमाल की एक्टिंग और एक सीन को लेकर सुर्खियों में हैं.

Bhuj की शूटिंग के दौरान नोरा के चेहरे पर लगी थी चोट, असली घाव के साथ क्यों करनी पड़ी एक्टिंग?

Nora Fatehi Injury During Shooting: फिल्म भुज एक देशभक्ति मूवी है जिसका सिर्फ ट्रेलर रिलीज़ होते ही धमाल मच गया था. इस फिल्म के ट्रेलर का चर्चित होने के पीछे कई कारण रहे. इसके अलावा यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा में रहने की वजह हैं नोरा. नोरा इसमें अपने डांस को लेकर चर्चा में नहीं बल्कि अपनी कमाल की एक्टिंग और एक सीन को लेकर सुर्खियों में हैं.

दरअसल, ट्रेलर में फिल्म भुज: भारत की शान में एक सीन में नोरा के माथे पर घाव दिखाया गया जिसमें से खून बहकर नोरा के नाक तक आ रहा है. नोरा ने खुलासा किया कि वह कोई  मेकअप या प्रोस्थेटिक्स का कमाल नहीं है. वह चोट रियल है. 

fallback

कैसे लगी चोट?

नोरा ने बताया कि, "हम एक एक्शन सीक्वेंस को शूट कर रहे थे. डायरेक्टर एक कैमरे के साथ एक ही टेक में इसे शूट करना चाहते थे. मैंने अपने को-एक्टर के साथ इस एक्शन की रिहर्सल की. सीन में को-आर्टिस्ट मेरे चेहरे पर एक बंदूक रखता है. मैं बंदूक को झटकने के बाद उसको पिटना शुरू कर देती हूं." नोरा ने कहा कि टेक से महज़ 5 मिनट पहले किया गया रिहर्सल बिल्कुल सही किया था. हालांकि रियल टेक को जब हमने रोल करना शुरू किया तो बातचीत बंद थी और को-स्टार ने गलती से बंदूक मेरे चेहरे पर फेंक दी. इससे लोहे की भारी बंदूक माथे पर लगी और खून निकल आया. 

यह भी पढ़ें: Neha kakkar ने अब इस गाने का किया रिमेक, ट्रोलर्स बोले- पुराने गानों को बख्श दे मेरी मां

असली चोट के साथ किया सीन

शूटिंग के दौरान नोरा को चोट लगी थी. यह बात खुद नोरा ने हाल ही एक अखबार से बातचीत के दौरान बताया है. उन्होंने बताया कि वह चोट उनके को-स्टार की वजह से लग गई थी. जिसके बाद नोरा और फिल्म मेकर्स ने असली चोट के साथ सीन को शूट करने का फैसला किया. नोरा ने कहा कि, "कुछ दिन बाद हमने एक और एक्शन सीन को शूट किया था. यह एक चेज सीक्वेंस था, जिसमें दौड़ने और रफ़्तार से होने वाली हरकतों के एक्शन की मांग थी. शूटिंग के दौरान मैं गिर गई, जिससे मेरी उंगलियां बुरी तरह से चोटिल हो गईं. इस वजह से मुझे पूरे शूट के दौरान स्लिंग पहननी पड़ी थी."  नोरा ने आगे कही कि, यह फिज़िकली बेहद मुश्किल सीक्वेंस था, जिसमें मुझे बहुत चोट लगी थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने अपने सभी एक्शन सीन को बगैर किसी स्टंट डबल के खुद ही किया था. लेकिन, मैंने अपने इन दागों को गर्व के साथ रखा है, क्योंकि इनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. इसे मैं ज़िंदगी भर याद रखूंगी. 

 

इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news