Watch: सिडनी की नर्सों ने कहा- मार देंगे इजरायली मरीजों को, ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दिया रिएक्शन, जानें- गाजा का युद्ध यहां तक कैसे आया?

Sydney nurses viral video: सिडनी से वायरल हुए एक वीडियो में दो स्वास्थ्य कर्मियों को यहूदी मरीजों को धमकाते हुए और इजरायलियों को मारने का दावा करते हुए दिखाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने घटना की निंदा की और पूर्ण कानूनी कार्रवाई का वादा किया.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Feb 12, 2025, 02:58 PM IST
Watch: सिडनी की नर्सों ने कहा- मार देंगे इजरायली मरीजों को, ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दिया रिएक्शन, जानें- गाजा का युद्ध यहां तक कैसे आया?

Sydney nurses threatening to kill Israeli patients: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सिडनी में दो अस्पताल कर्मियों द्वारा यहूदी मरीजों को धमकाते और यहूदी विरोधी टिप्पणी करते हुए वायरल वीडियो की निंदा की. इनमें से एक व्यक्ति जो डॉक्टर है, वह यह कहते हुए भी सुना गया कि उसने पहले ही कई इजरायली मरीजों को मार डाला है.

एंथनी अल्बनीज ने बुधवार को वायरल हुए नर्सों के वीडियो को 'घृणित' करार दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सिडनी के एक अस्पताल के दो कर्मचारी यहूदी मरीजों को मारने की धमकी दे रहे हैं और उनका इलाज करने से इनकार कर रहे हैं. उनमें से एक डॉक्टर को यह भी कहते सुना गया कि उसने पहले ही अपने कई इजरायली मरीजों को मार डाला है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

 

अल्बनीज ने सोशल मीडिया पर कहा, 'घृणा से प्रेरित इन यहूदी विरोधी टिप्पणियों का हमारे स्वास्थ्य तंत्र में और ऑस्ट्रेलिया में कहीं भी कोई स्थान नहीं है. इसमें शामिल व्यक्तियों को पद से हटा दिया गया है और आपराधिक जांच के लिए NSW पुलिस को भेज दिया गया है.'

इजरायली नागरिक मैक्स वीफर द्वारा TikTok पर शेयर किए गए फुटेज में एक बातचीत दिखाई गई है जिसमें डॉक्टर और नर्स यहूदी मरीजों को धमका रहे हैं. मेडिकल कपड़े पहने हुए डॉक्टर इजरायली व्यक्ति से कहते हैं, 'मैं बहुत परेशान हूं कि तुम इजरायली हो... आखिरकार तुम मारे जाओगे और नरक में जाओगे.' नर्स कहती हुई सुनाई देती है, 'यह फिलिस्तीन का देश है, तुम्हारा नहीं' और कहती है कि वह यहूदी मरीजों का इलाज नहीं करेगी.

गाजा युद्ध ऑस्ट्रेलिया तक पहुंचा
महिला ने कहा कि वह किसी भी यहूदी मरीज का इलाज नहीं करेगी, बल्कि उन्हें मार डालेगी. साथी व्यक्ति ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि वह अस्पताल में आने वाले कई इजरायलियों को पहले ही 'जहन्नम' में भेज चुका है.

 

घटना के जवाब में, न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने घोषणा की कि जांच लंबित रहने तक दो कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा और जनता को आश्वासन दिया कि जांच गहन होगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि जिम्मेदार लोग फिर कभी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में काम नहीं करेंगे.

इस मामले ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी घटनाओं में वृद्धि के बाद चिंता को और बढ़ा दिया है, खासकर इजरायल-गाजा संघर्ष शुरू होने के बाद से. बता दें कि यहूदी और मुस्लिम समुदायों द्वारा अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमास के हमले के बाद से नफरत से प्रेरित हमले तेज कर दिए हैं, जिसमें सिडनी और मेलबर्न में सबसे अधिक घटनाएं हुई हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़