पाकिस्तान का 'परिंदा' भी नहीं मार पाएगा पर, भारत को मिला नया एंटी-ड्रोन सिस्टम

दुनियाभर के आधुनिक युद्धों में ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए अडानी डिफेंस और एयरोस्पेस ने DRDO के साथ मिलकर 'व्हीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम' लॉन्च किया. बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो में पेश किए गए इस एडवांस्ड सिस्टम को भारत की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 12, 2025, 11:51 AM IST
  • आधुनिक युद्धों में तेजी से बढ़ रहा ड्रोन का इस्तेमाल
  • व्हीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम किया गया लॉन्च
पाकिस्तान का 'परिंदा' भी नहीं मार पाएगा पर, भारत को मिला नया एंटी-ड्रोन सिस्टम

नई दिल्लीः दुनियाभर के आधुनिक युद्धों में ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए अडानी डिफेंस और एयरोस्पेस ने DRDO के साथ मिलकर 'व्हीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम' लॉन्च किया. बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो में पेश किए गए इस एडवांस्ड सिस्टम को भारत की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

इसे डीआरडीओ के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन सिस्टम डिवीजन के डायरेक्टर जनरल डॉ. बीके दास ने रक्षा विशेषज्ञों और उद्योग जगत के दिग्गजों की मौजूदगी में पेश किया. वैसे भी भारत को सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक मजबूत एंटी-ड्रोन सिस्टम की जरूरत थी. ये नया सिस्टम लंबी दूरी तक सुरक्षा, तेज प्रतिक्रिया और सटीक हमले की क्षमता रखता है. यह स्वचालित रूप से ड्रोन का पता लगाकर उसकी पहचान कर उसे नष्ट कर सकता है.

क्या हैं इसकी खासियतें

इसे एक 4×4 वाहन पर लगाया गया है. यह तेज और भरोसेमंद है. इसमें ड्रोन को सटीक रूप से नष्ट करने के लिए हाई-एनर्जी लेजर सिस्टम है. हवाई खतरों से निपटने के लिए 7.62 मिमी गन है. वहीं 10 किमी के दायरे में दुश्मन के ड्रोन की पहचान और नष्ट करने के लिए रडार, सिग्नल इंटेलिजेंस (SIGINT), इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर और जैमर जैसी आधुनिक तकनीक है.

भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें कई एंटी-ड्रोन तकनीकों को एक साथ जोड़ा गया है. यह भारतीय सेना के लिए एक बेहद उपयोगी हथियार साबित हो सकता है. ये सिस्टम रक्षा ठिकानों को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाएगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो ये भारत के डिफेंस इनोवेशन की सफलता को दिखाता है. वहीं अडानी डिफेंस और एयरोस्पेस की ओर से कहा गया कि डीआरडीओ की अत्याधुनिक तकनीक को हम एक मजबूत समाधान में बदलकर सेना को उपलब्ध करा रहे हैं. हम भारतीय सेना को सबसे आधुनिक और स्वदेशी रक्षा तकनीक प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़िएः 'शिव धनुष' की शक्ति से फ्रांस प्रभावित, खरीद सकता है भारत का खतरनाक हथियार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़