नई दिल्ली: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 और 12 अगस्त ( Raksha Bandhan 2022 date tithi) को मनाया जाएगा. राखी सिर्फ रेशम की डोर नहीं बल्कि रक्षा सूत्र है जो हर बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती है और उनके सुखद जीवन की कामना करती हैं. रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को इन शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई दें और उन्हें स्पेशल फील कराएं.
1. याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
Happy Raksha Bandhan 2022
2. अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं
बहनें तो ताउम्र बस आशीर्वाद और प्यार देती हैं
Happy Raksha Bandhan 2022
3. ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना
Happy Raksha Bandhan 2022
4. चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2022
5. बहनें मां का दूसरा रूप होती है
बहनें खुशनसीब का प्रतीक होती हैं
Happy Raksha Bandhan 2022
6. साथ पले और साथ बढ़े हैं हम, खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार को याद दिलाने, आया ये राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2022
7. विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा..
Happy Raksha Bandhan 2022
8. आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है.
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है.
Happy Raksha Bandhan 2022
9. आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी
Happy Raksha Bandhan 2022
10. तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम ना हो,
सदा फूलों की तरह खिलखिलाते रहो.
भाई तेरा साथ खड़ा हैं,
सफलता की और कदम बढ़ाते रह.
Happy Raksha Bandhan 2022
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर राशि के अनुसार इन रंगों की बांधें राखी, भाई को होंगे ये फायदे