नई दिल्लीः महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को सुबह एक हथियार फैक्ट्री में धमाका हुआ. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी फैक्ट्री में 13 से 14 लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्हें बचाने के लिए अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि ये विस्फोट जवाहर नगर इलाके में फैक्ट्री के लॉन्ग टर्म प्लानिंग (LTP) सेक्शन में हुआ.
5 किमी दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर शोक जताया है. डीएम संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब साढ़े 10 बजे हथियार फैक्ट्री के परिसर में हुआ. वहीं धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब 5 किमी दूर तक सुनाई दी.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में क्या-क्या बनाया जाता है
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जवाहर नगर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जहां धमाका हुआ है वहां आरडीएक्स बनाया जाता है. वहीं सेना के इस्तेमाल के लिए एसिड और विस्फोटक भी बनाए जाते हैं. फैक्ट्री में टेस्टिंग फैसिलिटीज और लेबोरेटरीज भी हैं.
ऑर्डनेंस फैक्ट्री भंडारा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस फैक्ट्री में मुख्य रूप से सिंगल बेस प्रोपेलेंट, डबल बेस प्रोपेलेंट (बैलिस्टिक), डबल बेस प्रोपेलेंट (रॉकेट), केमिकल कंपाउंड आदि बनाए जाते हैं.
रक्षा मंत्री ने जताया शोक
हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'महाराष्ट्र के भंडारा स्थित आयुध कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं. प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.'
यह भी पढ़िएः John F Kennedy: अमेरिका की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री, 60 साल बाद ट्रंप राज में खुलेगी हिस्ट्री!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.