Republic Day: 26 जनवरी वो दिन होता है जब हर भारतीय का मन देशभक्ति से भरा होता है. कर्तव्यपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड को देखने के लिए देशभर के लोग बेहद उत्साहित रहते हैं. 26 जनवरी पर होने वाली परेड में देश की तीनों सेनाओं के शौर्य का प्रदर्शन देखने को मिलता है. भारत इस बार पूरे जोर-शोर के साथ अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है. ऐसे में 26 जनवरी के मौके पर इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई कई यादें भी ताजा होने लगती हैं. ऐसी ही एक किस्सा आज हम खोलने जा रहे हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़ा है.
इंदिरा गांधी के नहीं रुके कदम
यहां हम बात कर रहे हैं 26 जनवरी, 1966 के उस एक किस्से की, तब प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद इंदिरा गांधी को देश की महिला प्रधानमंत्री चुना गया था. तब वह गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुई और यहां लोक कलाकारों संग नृत्य भी करती नजर आईं. उस वक्त नृत्य करते हुए उनकी तस्वीरें आज भी अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं. उस दौरान नागालैंड के लोक कलाकारों ने खूबसूरत झांकी निकाली थी, जिन्हें देख इंदिरा गांधी खुद को रोक नहीं पाईं और वह भी उनके साथ नृत्य करने लगीं.
1971 में फिर हुईं लोक कलाकारों में शामिल
यह पहली बार था जब इंदिरा गांधी को इस तरह किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में देखा जा रहा था. यह दृश्य हर किसी के लिए बहुत रोमांचक था. इसके बाद 1971 में गणतंत्र दिवस की परेड में एक बार फिर से ऐसा ही मंजर देखने को मिला. पीएम इंदिरा गांधी 26 जनवरी को राजस्थान के लोक कलाकारों के साथ फिर नृत्य करती दिखीं. इस दौरान उन्होंने राजस्थानी परिधान भी पहने थे. अन्य कलाकारों की तरह इंदिरा ने भी अपने सिर पर कलश रखे थे.
1958 में भी किया था नृत्य
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने से पहले भी इंदिरा गांधी को इन कार्यक्रमों में नृत्य करते हुए देखा जाता था. वह 1958 में गणतंत्र दिवस पर लोक नृत्यों को दिए स्वागत समारोह में शामिल हुई थीं.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2025: रिपब्लिक डे पर क्यों होती है परेड? इतिहास के पन्नों में छिपी है इसकी वजह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.