रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने के लिए ट्रंप ने इस देश को बीच में घसीटा! जानें क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि सऊदी अरब और ओपेक (पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन) रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 'तुरंत' खत्म कर सकते हैं. स्विट्जलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 24, 2025, 10:11 PM IST
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यों कही ये बात
  • यूक्रेन समझौते के लिए तैयारः ट्रंप
रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने के लिए ट्रंप ने इस देश को बीच में घसीटा! जानें क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लान

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि सऊदी अरब और ओपेक (पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन) रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 'तुरंत' खत्म कर सकते हैं. स्विट्जलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.

राष्ट्रपति ट्रंप ने क्यों कही ये बात

ट्रंप ने कहा, 'अगर (तेल) की कीमत कम हो जाती है तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा. अभी कीमत इतनी ज्यादा है कि युद्ध जारी रहेगा.' अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह सऊदी अरब और ओपेक से तेल की कीमत कम करने के लिए कहेंगे.

ट्रंप ने कहा, 'आपको इसे कम करना होगा, मुझे हैरानी है कि उन्होंने चुनावों से पहले ऐसा क्यों नहीं किया...उन्हें यह बहुत पहले ही कर लेना चाहिए था.' अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह रियाद से अमेरिकी निवेश पैकेज को प्रारंभिक 600 अरब डॉलर से बढ़ाकर 1 ट्रिलियन डॉलर करने के लिए कहेंगे.

यूक्रेन समझौते के लिए तैयारः ट्रंप

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि यूक्रेन समझौता करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, 'वह (यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की) समझौता करने के लिए तैयार हैं. वह रुकना चाहेंगे. वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने बहुत सारे सैनिक खो दिए हैं. रूस ने ज्यादा सैनिक खोए, उन्होंने 8,00,000 सैनिक खो दिए.'

पुतिन से मिलने को तैयार हैं ट्रंप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की भी इच्छा जताई है.

ट्रंप ने कहा, 'मैं वास्तव में जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन से मिलना चाहूंगा, ताकि युद्ध समाप्त हो सके और यह अर्थव्यवस्था या किसी अन्य चीज के नजरिए से नहीं कह रहा हूं. यह इस दृष्टिकोण से कह रहा हूं कि लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही हैं... यह एक नरसंहार है. और हमें वास्तव में युद्ध को रोकना होगा.'

2022 से चल रहा है रूस-यूक्रेन युद्ध

बता दें कि 5 नवंबर को चुनाव जीतने से पहले ट्रंप ने कई बार दावा किया कि वह पहले दिन ही यूक्रेन और रूस के बीच समझौता कर लेंगे. हालांकि अब उनके सलाहकार मानते हैं कि युद्ध को सुलझाने में महीनों लग जाएंगे. रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है.

यह भी पढ़िएः अब और सब्र नहीं करेगी इजरायली सेना! सीजफायर होगा खत्म? हिजबुल्लाह के साथ फिर से टकराव की तैयारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़