Tejas vs JF-17: भारत और पाकिस्तान के फाइटर जेट्स में कौन ज्यादा पॉवरफुल, युद्धभूमि में किसके उड़ जाएंगे परखच्चे?

भारत का लड़ाकू विमान तेजस एयरो इंडिया 2025 के बाद से एक बार फिर लगातार सुर्खियों में है. इस विमान की पाकिस्तानी फाइटर जेट JF-17 से लगातार तुलना की जा रही है. ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि दोनों में से कौन सा लड़ाकू विमान ज्यादा शक्तिशाली है.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Feb 18, 2025, 12:40 PM IST
    • तेजस-JF-17 में कौन ताकतवर?
    • भारत के विमान से हो रही तुलना
Tejas vs JF-17: भारत और पाकिस्तान के फाइटर जेट्स में कौन ज्यादा पॉवरफुल, युद्धभूमि में किसके उड़ जाएंगे परखच्चे?

Tejas vs JF-17: भारत और पाकिस्तान की कई चीजों को लेकर अक्सर तुलना की जाती रही है. यहां तक कि दोनों देशों की सैन्य ताकत पर भी काफी चर्चा होती रहती है. ऐसे में इनमें लड़ाकू विमान कैसे पीछे रह सकते हैं. कई बार भारत के तेजस और पाकिस्तान के जेएफ-17 की भी तुलना हो चुकी है. दोनों ही देशों ने अपने-अपने फाइटर जेट्स को खुद तैयार किया है. भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय इन दोनों लड़ाकू विमानों के हवा में इनकाउंटर होने की संभावना है. ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर तेजल और जेएफ-17 में से कौन सा लड़ाकू विमान ज्यादा शक्तिशाली है.

तेजस

तेजस को भारतीय नौसेना के लिए तैयार किया गया है. यह भारत का सिंगल डेल्टा विंग और मल्टीरोल लड़ाकू विमान है. इसे हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने निर्मित किया है और एयरोनॉटिक्स डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने डिजाइन किया है. बता दें कि तेजस ने अपनी पहली उड़ान वर्ष 2001 में भरी थी, जबकि 2003 में इसे आधिकारिक तौर पर 'तेजस' नाम दे दिया गया था. 2015 में तेजस भारतीय वायु सेना में शामिल हो गया था. तेजस वर्तमान में सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों की श्रेणी में सबसे हल्का और सबसे छोटा विमान है.

JF-17

पाकिस्तान के जेएफ-17 थंडर को पाकिस्तान वायु सेना (PAF) में तीसरी पीढ़ी के A-5C, F-7P/PG, मिराज III और मिराज V लड़ाकू विमानों के रिप्लेस में तैयार किया गया है. यह चौथी पीढ़ी का सिंगल इंजन, हल्का और मल्टीरोल फाइटर जेट है. इसे पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स (PAC) और चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (CAC) ने संयुक्त रूप से निर्मित किया है. JF-17 ने अपनी पहली उड़ान 2003 में भरी थी, इसे 2007 में पाकिस्तान की वायु सेना में शामिल कर दिया गया था. हालांकि, चीन इसके प्रदर्शन से खुश नहीं हुआ और इसी वजह से उनसे JF-17 को अपनी वायु सेना में शामिल नहीं किया.

तेजस की फेरी रेंज (Ferry Range)

तेजस की फेरी रेंज लगभग 3,000 किमी है, जब इसमें एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग की सुविधा का उपयोग किया जाता है. बिना रिफ्यूलिंग के इसकी सामान्य रेंज लगभग 1,500 किमी है. बाहर तीन ईंधन टैंकों के साथ तेजस की मारक क्षमता 3500 किमी हो जाती है.

JF-17 की फेरी रेंज

पाकिस्तान के जेएफ-17 की फेरी रेंज लगभग 1800 किमी है. हालांकि, ड्रॉप टैंक के साथ यह उड़ान क्षमता बढ़कर 3,482 तक हो जाती है. इसके अधिकतम टैंक ऑफ इंजन की बात करें तो यह 13,500 किलोग्राम है. 

फेरी रेंज का अर्थ

फेरी रेंज से मतलब है, विमान की अधिकतम दूरी जो वह बिना किसी हथियार या बम के सिर्फ ईंधन के साथ उड़ सकता है. यह रेंज उस स्थिति में महत्वपूर्ण हो जाती है जब विमान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.

तेजस में मिलने वाले हथियार

तेजस को कई आधुनिक मिसाइलों, रॉकेट और बम से लैस किया गया है. इसमें पायथन-5 मिसाइल, डर्बी मीडियम रेंज मिसाइल, ASTRA, जो एक स्वदेशी मिसाइल है, दी गई हैं. इसके अलावा इसमें एंडी-रेडिएशन मिसाइल है, जो रडार सिस्टम को निशाना बनाती है. इसमें एयरफील्ड और रनवे स्मार्ट बम, विभिन्न तरह के क्लस्टर बम, JPS और लेजर बम है. इतना है नहीं, इसमें GSH-23 मिमी की 2 बैरल वाली ऑटो कैनन भी लगाई हैं, जिसकी 50 राउंड प्रति सेकंड की बर्स्ट फायरिंग दर है.

JF-17 के मौजूद हथियार

दूसरी ओर जेएफ-17 भी कई हथियारों से लैस है. इसमें भी GSH- 23 मिमी की 2 बैरल वाली गन लगाई गई है. यह कई तरह की मिसाइलों और बम को गिराने में सक्षम है. इसमें निर्देशित और अनिर्देशित बम शामिल किए गए हैं.

तेजस और JF-17 की सुरक्षा

तेजस के सुरक्षा रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आज तक ये विमान सिर्फ एक बार 2024 में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हालांकि, पायलट पूरी तरह से सुरक्षित था. दूसरी ओर JF-17 की तकनीकी समस्या कई बार सामने आ चुकी है. 2011 से अब तक यह लड़ाकू विमान 4 बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है, जिसमें पायलट की मौत हो गई. ऐसे में पाकिस्तान के JF-17 की विश्वसनीयता और इसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- दुनिया में किन-किन देशों के पास 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट? यहां समझिए इनकी खूबियां

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़