नई दिल्लीः भारतीय सेना अपनी जरूरतों के हिसाब से इंसास (INSAS), AK-203, SIG Sauer SIG716 समेत अन्य आधुनिक राइफलें इस्तेमाल करती है. सेना के पास स्वदेशी और विदेशी दोनों तरह की बंदूकें हैं. आइए जानते हैं कि ये राइफलें कितनी ताकतवर और खतरनाक हैं.
इंसास राइफल का इस्तेमाल करते रहे हैं सैनिक
INSAS (इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम) राइफल को आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलेपमेंट स्टेबलिशमेंट (ARDE) ने विकसित किया था. यह भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और CRPF, BSF जैसी अर्धसैनिक बलों द्वारा इस्तेमाल की जाती रही है. हालांकि, इस राइफल को लेकर कई समस्याएं सामने आईं, जैसे जाम होने की दिक्कत, कम स्टॉपिंग पावर और विश्वसनीयता की कमी. इन कारणों से इसे धीरे-धीरे AK-203 और SIG716 जैसी आधुनिक राइफलों से बदला जा रहा है. लेकिन INSAS भारत की स्वदेशी हथियार निर्माण क्षमता का पहला बड़ा उदाहरण थी.
रूस की मदद से मिली AK-203 राइफलें
भारतीय सेना ने AK-203 राइफल के 6.7 लाख यूनिट्स खरीदने की योजना बनाई है. इनमें से 70,000 AK-203 रूस से सीधे खरीदी गई हैं और जनवरी 2022 में भारत में इनकी आपूर्ति शुरू हुई थी. बाकी 6 लाख AK-203 को भारत में इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) के तहत स्थानीय रूप से तैयार किया जाएगा.
AK-203 की खासियतों की बात करें तो इंसास के मुकाबले ये ज्यादा घातक और मजबूत मारक क्षमता देती है. ये AK-47 की तरह ही विश्वसनीय और आसानी से ऑपरेट होने वाली राइफल है. इसकी लागत कम है और ये भारतीय सैनिकों के लिए ज्यादा अनुकूल है.
सटीक लेकिन महंगी हैं SIG Sauer SIG716 राइफलें
भारतीय सेना ने 2019 में 72,400 SIG Sauer SIG716 राइफलें खरीदी थीं. यह मुख्य रूप से काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन्स के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं. खासतौर पर जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान सीमा पर तैनात सैनिक इसे इस्तेमाल करते हैं. SIG716 की खासियत यह है कि ये INSAS और AK-203 से ज्यादा ताकतवर गोली दागती है. इसका इस्तेमाल स्पेशल ऑपरेशंस में होता है, क्योंकि इसकी रेंज बेहतर और सटीक है. लेकिन इसकी कीमत ज्यादा है इसलिए इसका सेना में सीमित इस्तेमाल किया जा रहा है.
वहीं भारतीय सेना 2019 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से मंगाई गई Caracal CAR 816 का भी इस्तेमाल कर रही है. इसी तरह इजरायली Tavor TAR 21 का इस्तेमाल स्पेशल फोर्सेज (MARCOS, NSG) करती हैं.
यह भी पढ़िएः बम नहीं, बर्बादी का दूसरा नाम है MK-84! इस देश ने इजरायल को दिया तबाही मचाने वाला हथियार, जानें ये कितना खतरनाक है
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.