नई दिल्ली: शनिवार, 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से पूरा देश कांप उठा. यहां पहुंचे लोग वीकेंड में महाकुंभ स्नान के लिए घर से निकले. शनिवार रात को अचानक अनाउंसमेंट होती है कि कुंभ जाने वाली ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदल गया. ऐसे में लोग ट्रेन छूट जाने की घबराहट में यहां-वहां भागने लगे. इस दौरान 18 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. हालांकि, अब रेलवे प्रशासन पहले से भी ज्यादा अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. इसका अंदाजा उस RPF महिला जवान को देखकर लगाया जा सकता है जो अपने बच्चे के साथ ड्यूटी पर तैनात है.
महिला कॉन्सटेबल को लोगों ने किया सलाम
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन के साथ आरपीएफ और दिल्ली पुलिस ने भी कमर कस ली है. रविवार 16 फरवरी RPF और दिल्ली पुलिस को खासतौर पर सतर्क किया गया है.
A woman RPF constable doing duty with her months old baby!
Due to Maha Kumbh railways are hitting with overwhelming traffic!
After Delhi stampede in all stations RPF have been deployed!#DelhiRailwayStationStampede #DelhiCM #RPF #Prayagraj #MahakumbhStampede pic.twitter.com/fIDXcKdpLs
— North East West South (@prawasitv) February 17, 2025
इसके बाद रविवार को जब यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो यहां एक महिला RPF जवान को देखकर हर कोई दंग रह गया है, जो एक ही वक्त पर डबल ड्यूटी कर रही थीं.
लोगों को किया सतर्क
दरअसल, रीना नाम की RPF महिला जवान रेलवे स्टेशन पर किसी भी अनहोनी से लोगों को बचाने के लिए उन्हें सतर्क करती नजर आईं. दिलचस्प बात यह थी कि वह अपने नवजात बच्चे को सीने से चिपकाए अपनी ड्यूटी निभा रही थीं. रीना को हर हालात में अपना फर्ज निभाते देख हर कोई हैरान था और उन्हें सलाम करने पर मजबूर हो रहा था.
नारीशक्ति की दी मिसाल
रीना ने यहां एक बार फिर से नारीशक्ति की मिसाल कायम कर दी है. बच्चे को गोद में लेकर रीना यहां आने वाले यात्रियों को नियम समझाती दिखीं. अब रीना की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने नन्हे बच्चे के साथ प्लेटफॉर्म पर नजर आ रही हैं. अब आम लोग रीना की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कौनसी बंदूकें इस्तेमाल करती है भारतीय सेना, जानिए ये कितनी खतरनाक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.