Karnataka Former CM SM Krishna Death: इस अमेरिकी राष्ट्रपति को 'राजनीतिक गुरु' मानते थे एसएम कृष्णा, एक बार का किस्सा है दिलचस्प, पढ़ें

Former CM SM Krishna Political Guru: 1960 में जब डेमोक्रेटिक नेता JFK राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार कर रहे थे, तब अमेरिका में पढ़ाई कर रहे 28 वर्षीय कानून के छात्र कृष्णा ने कैनेडी को पत्र लिखकर भारतीय अमेरिकी समुदायों में उनकी ओर से प्रचार करने की पेशकश की थी.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 10, 2024, 03:11 PM IST
  • कैनेडी ने थैंक्स नोट में क्या कहा?
  • तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
Karnataka Former CM SM Krishna Death: इस अमेरिकी राष्ट्रपति को 'राजनीतिक गुरु' मानते थे एसएम कृष्णा, एक बार का किस्सा है दिलचस्प, पढ़ें

SM Krishna and ex-US President John F Kennedy: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा (SM Krishna) मंगलवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को अपना 'राजनीतिक गुरु' मानते थे. 1960 में, जब डेमोक्रेटिक नेता JFK राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार कर रहे थे, तब अमेरिका में पढ़ाई कर रहे 28 वर्षीय कानून के छात्र कृष्णा ने कैनेडी को पत्र लिखकर भारतीय अमेरिकी समुदायों में उनकी ओर से प्रचार करने की पेशकश की थी.

अगले वर्ष, जब कैनेडी राष्ट्रपति चुने गए, तो उन्होंने युवा भारतीय छात्र के समर्थन को याद किया.

कैनेडी ने थैंक्स नोट में क्या कहा?
पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता (SM Krishna) ने कैनेडी का धन्यवाद नोट साझा किया, जिसमें कहा गया था: 'मुझे उम्मीद है कि ये कुछ पंक्तियां अभियान के दौरान आपके प्रयासों के लिए मेरी हार्दिक प्रशंसा को व्यक्त करेंगी. मैं अपने सहयोगियों के शानदार उत्साह के लिए बहुत आभारी हूं. मुझे केवल इस बात का खेद है कि मैं डेमोक्रेटिक टिकट के लिए आपके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए व्यक्तिगत रूप से आपका धन्यवाद नहीं कर पाया.' इसमें कहा गया, 'आपके अथक प्रयासों और निष्ठा के बिना, 8 नवंबर को विजय संभव नहीं होती.'

तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
कर्नाटक सरकार ने SM कृष्णा के सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. बुधवार को छुट्टी की घोषणा की गई है और सम्मान के तौर पर प्रमुख सरकारी कार्यालयों में झंडे आधे झुके रहेंगे. इस दौरान कोई भी सरकारी समारोह या मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. साथ ही स्कूल व कॉलेज भी बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Karnataka Former CM SM Krishna: कल स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद, तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा

ये भी पढ़ें- Atul Subhash: बेंगलुरु में सीनियर एग्जीक्यूटिव ने की आत्महत्या, पत्नी के नाम लिखा 24 पन्नों का डेथ नोट, जानें- क्या आरोप लगाया?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़