यूक्रेन से लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों के शवों को जला रहा रूस? जेलेंस्की का आरोप
Advertisement
trendingNow12563082

यूक्रेन से लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों के शवों को जला रहा रूस? जेलेंस्की का आरोप

Russia Ukraine War: कहावत है कि मोहब्बत और जंग में सब जायज होता है, इस फितूर से इतर युद्ध के अपने उसूल होते हैं. जिन्हें नहीं मानने पर वार क्राइम के आरोप में मुकदमे का सामना करना पड़ता है. जिस तरह से सैनिक के शव के साथ बर्बरतापूर्ण बरताव के आरोप यूक्रेन ने लगाए हैं, वो युद्ध कानूनों का खुला उल्लंघन है.

यूक्रेन से लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों के शवों को जला रहा रूस? जेलेंस्की का आरोप

Russian troops burning North Korean soldiers: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि एक रूसी सैनिक यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिक के शव को आग लगा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य रूस के साथ लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों की उपस्थिति को छिपाना है. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो में ये दावा किया. इसमें आंशिक रूप से जलती हुई लाश दिखाई दे रही थी. इसका अंग्रेजी सबटाइटल था, 'रूसी, उत्तर कोरियाई सैनिकों के मरने के बाद भी उनके चेहरे छिपाने की कोशिश करते हैं.'

मॉस्को को शर्म आनी चाहिए: जेलेंस्की

30 सेकंड के वीडियो में एक संदिग्ध उत्तर कोरियाई सैनिक का क्लोज-अप और अन्य फुटेज भी शामिल है, जिसमें एक एशियाई सैनिक कैमरे के सामने 'नहीं, नहीं' कह रहा है, जबकि बैकग्राउंड में एक अन्य व्यक्ति कह रहा है, 'उसे मास्क लगाने के लिए कहो. मास्क लगाओ.' जेलेंस्की ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को तैनात करने और उनकी उपस्थिति को छिपाने का प्रयास करने के लिए रूसी सेना की निंदा की, उन्होंने कहा कि मास्को को इस तरह के 'अनादर के प्रदर्शन' के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बरेली नाथ नगरी या आला हजरत नगर? त्रिशूल लगाने के बाद अब ऐसे हैं हालात

युद्ध कानूनों का उल्लंघन

कहावत है कि मोहब्बत और जंग में सब जायज होता है, इस फितूर से इतर युद्ध के अपने उसूल होते हैं. जिन्हें नहीं मानने पर वार क्राइम के आरोप में मुकदमे का सामना करना पड़ता है. जिस तरह से सैनिक के शव के साथ बर्बरतापूर्ण बरताव के आरोप यूक्रेन ने लगाए हैं, वो युद्ध कानूनों का खुला उल्लंघन है. ऐसा नहीं  उन्होंने कहा, 'रूस न केवल यूक्रेनी ठिकानों पर हमला करने के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों को भेजता है, बल्कि इन लोगों के नुकसान को छिपाने की भी कोशिश करता है. और अब, हमारे योद्धाओं के साथ पहली लड़ाई के बाद, रूसी कोशिश कर रहे हैं... युद्ध में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों के चेहरे को सचमुच जलाने की.'

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग के बीच सामने आया है. यूक्रेन के रक्षा खुफिया अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी बलों के खिलाफ संयुक्त इकाइयों में लड़ते हुए लगभग 200 रूसी और उत्तर कोरियाई सैनिकों के मारे जाने का अनुमान है.

अमेरिका ने की पुष्टि

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी फौज और अन्य एजेंसियों का मानना ​​है कि उत्तर कोरिया को 'काफी' सैनिकों का नुकसान हुआ है. यह पहली बार है जब वाशिंगटन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध के दौरान उत्तर कोरियाई लोगों की सार्वजनिक रूप से पुष्टि की है. आपको बताते चलें कि इससे पहले उत्तर कोरिया के सैनिक तब चर्चा में आए थे, जब उनको लेकर ये खुलासा हुआ था कि रूस की तरफ से जंग के मोर्चे पर लड़ने के दौरान उन्हें मुफ्त इंटरनेट सेवा मिल रही है और उसका इस्तेमाल वो जमकर पॉर्न (एडल्ट) कंटेट यानी अश्लील चीजें देखने में कर रहे हैं. (इनपुट:IANS)

Trending news