Most Wanted Girlfriend: दुनिया की 'सबसे चाही जाने वाली गर्लफ्रेंड', हजारों ने डेटिंग के लिए किया आवेदन.. फिर भी सिंगल; खूबसूरती कर देगी दीवाना
Advertisement
trendingNow12621247

Most Wanted Girlfriend: दुनिया की 'सबसे चाही जाने वाली गर्लफ्रेंड', हजारों ने डेटिंग के लिए किया आवेदन.. फिर भी सिंगल; खूबसूरती कर देगी दीवाना

World Most Wanted Girlfriend: खुद को दुनिया की मोस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड बताने वाली ब्रिटिश मॉडल वेरा डाइकमन्स ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के लिए आवेदन मांगे. देखते ही देखते 5 हजार से ज्यादा पुरुषों ने आवेदन कर दिए.

Most Wanted Girlfriend: दुनिया की 'सबसे चाही जाने वाली गर्लफ्रेंड', हजारों ने डेटिंग के लिए किया आवेदन.. फिर भी सिंगल; खूबसूरती कर देगी दीवाना

World Most Wanted Girlfriend: हर लड़के की चाहत होती है कि उसकी एक खूबसूरत गर्लफ्रेंड हो. दिखने में हसीन होने के साथ समझदार और दिमाग वाली भी हो. यही चाहत हर लड़की की भी होती है. आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉयफ्रेंड खोज रही है. उसने बॉयफ्रेंड की तलाश के लिए आवेदन निकाला है. उसकी खूबसूरती पर लोग मर रहे हैं और धड़ाधड़ रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. अब तक इस लड़की का बॉयफ्रेंड बनने के लिए 5 हजार से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं.. लेकिन उसकी शर्तों पर कोई खरा नहीं उतरा. 

दुनिया की मोस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड

यहां बात हो रही है खुद को दुनिया की मोस्ट वांटेड गर्लफ्रेंड बताने वाली ब्रिटिश मॉडल वेरा डाइकमन्स की. वेरा ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के लिए आवेदन मांगे. देखते ही देखते 5 हजार से ज्यादा पुरुषों ने आवेदन कर दिए. लेकिन वेरा की शर्तें इतनी सख्त हैं कि अब तक उनकी परफेक्ट बॉयफ्रेंड की तलाश पूरी नहीं हो सकी है.

सिर्फ तीन पुरुष पास

लंदन में रहने वाली 27 साल की वेरा डाइकमन्स मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर उनके 70 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. वे सोशल मीडिया की बेहद लोकप्रिय चेहरा हैं. जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने लिए बॉयफ्रेंड की तलाश शुरू की तो उन्हें हजारों प्रतिक्रियाएं मिलीं. हालांकि उनकी सख्त शर्तों को सिर्फ तीन पुरुष ही पूरा कर पाए.

'प्रिंसेस ट्रीटमेंट' चाहिए

वेरा का कहना है कि उन्हें 'प्रिंसेस ट्रीटमेंट' चाहिए और वह किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं हैं. वेरा ने महिलाओं के लिए डेटिंग टिप्स शेयर करते हुए कहा कि महिलाएं खुद की इज्जत करें और पुरुषों के साथ अपनी सीमाएं तय करें. उन्होंने कहा कि एक पुरुष को आपको सही तरीके से डेट पर ले जाना चाहिए. जैसे कि डिनर या किसी एक्टिविटी पर. अगर वह प्लानिंग के बिना या देर रात मिलने के लिए कहता है तो उसे तुरंत रिजेक्ट कर दें.

fallback

वेरा के 'रेड फ्लैग्स'

उन्होंने यह भी कहा कि पहली डेट पर पुरुष को एक छोटा सा गिफ्ट जरूर लाना चाहिए. चाहे वह फूलों का गुलदस्ता ही क्यों न हो. यह इस बात का संकेत है कि वह आपके समय और कंपनी की कद्र करता है. वेरा ने महिलाओं को पुरुषों के व्यवहार में कुछ रेड फ्लैग्स पर ध्यान देने की सलाह दी. देर रात के मैसेज.. अगर कोई पुरुष सिर्फ रात 10 बजे के बाद मैसेज करता है तो यह सम्मान की कमी दिखाता है. झूठे वादे और दोहरे मापदंड.. ऐसे पुरुषों से बचें जो झूठे वादे करते हैं या खुद के लिए अलग और आपके लिए अलग नियम बनाते हैं. हाइजीन और फाइनेंस का ध्यान न रखना.. अगर कोई पुरुष अपनी साफ-सफाई और वित्तीय स्थिति का ध्यान नहीं रखता, तो यह एक बड़ा रेड फ्लैग है.

होने लगी आलोचना

वेरा ने बताया कि उनकी डेटिंग अप्रोच को लेकर कई महिलाओं ने आलोचना की है. कुछ महिलाएं उन्हें जलन की वजह से पसंद नहीं करतीं. एक बार एक मेकअप आर्टिस्ट ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया क्योंकि उसका बॉयफ्रेंड वेरा को सोशल मीडिया पर फॉलो करता था. हालांकि वेरा के पास ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि इतने सारे पुरुषों का आवेदन करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव था.

परफेक्ट पार्टनर की तलाश जारी

वेरा का मानना है कि पुरुष उनकी तरफ इसलिए आकर्षित होते हैं क्योंकि वह 'असली' हैं और खुद को दिखावा करने की बजाय वैसा ही पेश करती हैं जैसी वह हैं. हालांकि वह किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं बहुत पिकी हूं और मुझे ऐसा पार्टनर चाहिए जो लगभग परफेक्ट हो. अगर मुझे ऐसा व्यक्ति नहीं मिला तो मैं सिंगल रहना ही पसंद करूंगी.

Trending news