US Federal Employees Buyout: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने संघीय कर्मचारियों के लिए एक मेमो जारी किया है, जिसमें एक रेसिजनेशन लेटर शामिल किया गया है. इसके तहत खुद से रिजाइन करने वाले कर्मचारियों को कई लाभ मिलेंगे.
Trending Photos
US Federal Employees Buyout: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों की संख्या कम करने के लिए संघीय कर्मचारियों से बायआउट करने यानी खुद से ही अपनी नौकरी छोड़ने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए कर्मचारियों को 6 फरवरी 2025 तक का समय दिया गया है. वहीं खुद से नौकरी छोड़ने पर कर्मचारियों को 8 महीने तक की तनख्वाह भी दी जाएगी. बता दें कि व्हाइट हाउस का यह फैसला ट्रंप के अमेरिकी सरकार में अभूतपूर्व बदलाव करने का एक हिस्सा है.
कर्मचारियों को भेजा आदेश
बायाउट के लिए सरकार की ह्यूमन रिसोर्स एजेंसी 'ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट' ने संघीय कर्मचारियों के लिए एक मेमो जारी किया है, जिसमें कर्मचारियों के लिए 4 निर्देश जारी किए हैं. इसकते तहत सभी कर्मचारियों को फुल टाइम ऑफिस आकर काम करना होगा, जिससे के वे अपना काम और अच्छे से कर सकें. साथ ही अच्छा काम करने वाले को पुरस्कार भी दिया जाएगा. इसके अलावा मेमो में एक रेसिजनेशन लेटर भी है. इसके इच्छुक कर्मचारी रिजाइन कर सकते हैं.
मेमो को लेकर जताई चिंता
मेमो को लेकर कई लोगों ने चिंता भी जाहिर की है. उनका मानना है कि यह मेमो संघीय कर्मचारियों के अधिकारों को कम कर सकता है. इससे उनके काम की क्वालिटी भी खराब हो सकती है. यह मेमो ट्रंप प्रशासन के संघीय कार्यबल को अधिक प्रभावी बनाने के प्रयासों का एक हिस्सा है.
खुद से करना हगा रिजाइन
ईमेल में लिखा है,' अगर आप संघीय कार्यबल में अपनी वर्तमान भूमिका को जारी नहीं रखना चाहते हैं तो हम देश के लिए आपकी सेवा के लिए धन्यवाद देते हैं. आपको स्थगित इस्तीफा कार्यक्रम का इस्तेमाल करके संघीय सरकार से सम्मानजनक और निष्पक्ष प्रस्थान प्रदान किया जाएगा.' बता दें कि यह कार्यक्रम 28 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025 तक शुरु हुआ है. इसमें कर्मचारियों से कहा गया है कि अगर वे इस कार्यक्रम के तहत इस्तीफा देते हैं, तो उन्हें अपने डेली वर्कलोड की परवाह किए बिना 30 सितंबर तक पूरा लाभ मिलेगा. साथ ही उन्हें व्यक्तिगत कार्य आवश्यकताओं से छूट दी जाएगी.'