Russia-Ukraine War: यूक्रेनी ड्रोन ने रूस में घुसकर किया हमला, मॉस्को में किया अटैक, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow11802026

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी ड्रोन ने रूस में घुसकर किया हमला, मॉस्को में किया अटैक, मचा हड़कंप

Ukraine Attack On Russia: बीती रात यूक्रेन (Ukraine) ने रूस (Russia) को चौंका दिया. यूक्रेनी ड्रोन (Ukrainian Drone) ने रूस की राजधानी में घुसकर दो सरकारी इमारतों पर हमला किया,  जिसके बाद रूस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.

Russia-Ukraine War: यूक्रेनी ड्रोन ने रूस में घुसकर किया हमला, मॉस्को में किया अटैक, मचा हड़कंप

Ukraine Drone Attack: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध जारी है. इस बीच, खबर है कि एक यूक्रेनी ड्रोन (Ukrainian Drone) ने रूस में घुसकर हमला किया है. ड्रोन रूस की राजधानी मॉस्को (Moscow) तक पहुंच गया और वहां दो बिल्डिंगों पर अटैक कर दिया. हालांकि, अब तक के मारे जाने की खबर नहीं है. मॉस्को पर रात के समय यूक्रेनी ड्रोन ने हमला करके दो सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाया. इस सरकारी इमारतों का फ्रंट हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि यूक्रेनी ड्रोन के हमले में कोई घायल नहीं है. किसी की जान नहीं गई है.

रोका गया मॉस्को का एयर ट्रैफिक

बता दें कि यूक्रेनी ड्रोन के हमले के बाद फिलहाल मॉस्को में एयर ट्रैफिक को रोक दिया गया है. मॉस्को में यूक्रेनी ड्रोन के अटैक के बाद रशियन आर्मी ने भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की है और कई ड्रोन्स ढेर कर दिए. ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया है. फिलहाल स्थिति काबू में बताई जा रही है.

क्या नरम पड़ गए पुतिन के तेवर?

इससे पहले हाल ही में यूक्रेन से युद्ध पर अफ्रीका के शांति प्रस्ताव को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान आया था. पुतिन ने कहा था रूस ने यूक्रेन से बातचीत से इनकार नहीं किया. बताया जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर राष्ट्रपति पुतिन के तेवर थोड़े नरम पड़े हैं. पुतिन ने कहा कि अभी यूक्रेन पर कार्रवाई तेज नहीं की जाएगी.

NATO को रूस की धमकी

इस बीच ये भी खबर है कि रूस ने NATO को बड़ी धमकी दी है. ये धमकी अनाज सप्लाई रोकने को लेकर दी गई है. रूस अनाज सप्लाई को रोकने के लिए वैगनर ग्रुप को भेज सकता है. रूस ने रोमानिया में ड्रोन अटैक किया था जिसमें अनाज के गोदामों को निशाना बनाया गया था.

रूस-यूक्रेन का भीषण युद्ध

जान लें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पिछले साल फरवरी से जारी है. दोनों तरफ के बड़ी संख्या में सैनिक मारे जा चुके हैं. 24 फरवरी, 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. रूस के हमले में पूर्वी यूक्रेन के कई शहर बर्बाद हो चुके हैं. हालांकि, यूक्रेन फिर भी नहीं झुका और रूस को लगातार जवाब दे रहा है. दोनों देशों के बीच संघर्ष अब भी जारी है.

जरूरी खबरें

इस महारानी की प्रेम कहानी है खास, इस्लाम कबूल कर पहले लिया तलाक फिर रचाई दूसरी शादी
आमने-सामने आए कावड़ यात्री और तजियेदार, खूब हुई पत्थरबाजी; पुलिस पर भी पथराव

Trending news