UK finance minister: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीक पर लंदन में अपनी संपत्तियों को लेकर पारदर्शिता की कमी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे. ट्यूलिप सिद्दीक शेख हसीना की बहन शेख रेहाना की बेटी हैं और अभी तक वे ब्रिटेन की वित्त मंत्री थीं.
Trending Photos
Tulip Siddiq resignation: ब्रिटेन की वित्त मंत्री और लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीक ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी सिद्दीक पर लंदन में अपनी संपत्तियों को लेकर पारदर्शिता की कमी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे. इन आरोपों के बाद उन्होंने पद पर बने रहने को सरकार के लिए बाधा बताया. लेकिन यह सब आखिर कैसे हुआ.. इसे समझने की जरूरत है.
इस्तीफा देते हुए क्या कहा?
असल में सिद्दीक ने प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर को लिखे अपने पत्र में कहा कि वह हमेशा अधिकारियों की सलाह के अनुसार और पारदर्शिता के साथ काम करती रही हैं. लेकिन इन विवादों की वजह से उन्होंने मंत्री पद छोड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह आगे भी पूरी पारदर्शिता से काम करेंगी.
क्या कहा ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने..
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सिद्दीक का इस्तीफा स्वीकार करते हुए कहा कि उनके खिलाफ किसी भी वित्तीय अनियमितता या मंत्रिस्तरीय नियमों के उल्लंघन का कोई सबूत नहीं मिला है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात पर जोर दिया कि इस्तीफा सरकार के कार्यों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए दिया गया है.
साथ ही नई वित्त मंत्री की नियुक्ति
सिद्दीक के इस्तीफे के बाद लेबर पार्टी की सांसद एम्मा रेनॉल्ड्स को नया वित्त मंत्री बनाया गया है. डाउनिंग स्ट्रीट ने इस बदलाव की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए पूरी तरह तत्पर है.
आखिर क्या हैं इस्तीफे के मायने
यह बात सही है कि ट्यूलिप सिद्दीक के इस्तीफे के पीछे भ्रष्टाचार का हाथ बताया जा रहा है लेकिन एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि इसकी पटकथा तभी लिखी जा चुकी थी जब शेख हसीना की सरकार बांग्लादेश में विवादित तरीके से गिर गई थी. हसीना के साथ उनका कनेक्शन भी एक बड़ी वजह रही जिसके चलते इस्तीफा हुआ है. मालूम हो कि शेख हसीना इस समय भारत में हैं और भारत ने उन्हें फिलहाल राजनीतिक शरण दी हुई है.