Gender Transition In US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में ट्रंसजेंडर समुदाय के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया. यह आदेश 19 साल से कम उम्र के लोगों के लिंग परिवर्तन पर प्रतिबंध लगाता है.
Trending Photos
Gender Transition In US: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद से कई गंभीर फैसले ले रहे हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान LGBTQ समुदाय को लेकर कई विवादों से भरे बयान दिए थे. अब इसको लेकर राष्ट्रपति ने मंगलवार 28 जनवरी 2025 को ट्रंसजेंडर समुदाय के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया. इस आदेश में 19 साल से कम उम्र के लोगों के लिंग परिवर्तन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
लिंग परिवर्तन को बताया धब्बा
राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश में किसी भी बच्चे के लिंग परिवर्तन को समर्थन न देने की बात कही गई है. इसमें कहा गया है,' यह संयुक्त राज्य अमेरिका की नीति है कि वह किसी भी बच्चे के एक लिंग से दूसरे लिंग में तथाकथित परिवर्तन को फंड, स्पॉन्सर और प्रोमोट करने के साथ ही न तो इसे बढ़ावा देगा और न ही कोई सहायता या समर्थन देगा. वह इन विनाशकारी और जीवन को बदल देने वाली प्रक्रियाओं को सीमित या प्रतिबंधित करने वाले सभी कानूनों को सख्ती से लागू करेगा.' आदेश में यह भी कहा गया कि लिंग परिवर्तन एक खतरनाक प्रवृत्ति है जो USA के इतिहास पर एक धब्बा होगा.
पलटा बाइडेन का आदेश
बता दें कि ट्रंप का यह आदेश पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के ट्रांसजेंडर लोगों और उनके संरक्षण के लिए निर्धिरित नीतियों को पलटने की कोशिश है. इसको लेकर ट्रंप ने सोमवार 27 जनवरी 2025 को पेंटागन को आदेश दिया था कि वह इस विषय पर समीक्षा करे, जिससे की कुछ ट्रांसजेंडर लोगों को सैन्य सेवा से बैन किया जाए.
न्याय विभाग से की कानूनी कार्रवाई की अपील
आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि सैन्य परिवारों के लिए TRICARE और मेडिकड समेत संघीय स्तर पर संचालित बीमा कार्यक्रमों में इस तरह की देखभाल के लिए कवरेज को शामिल नहीं किया जाएगा. इसको लेकर न्याय विभाग से इस प्रथा का विरोध करने के लिए कानून को सख्ती से आगे बढ़ाने की अपील की है.