Sudan News: सूडान के अल फशर शहर के एक अस्पताल पर हुए हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग घायल हो गए हैं. डब्ल्यूएचओ के चीफ ने खुद यह जानकारी दी है.
Trending Photos
Sudan El Fasher City attack: सूडान के अल फशर शहर में एक अस्पताल पर हुए हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने यह जानकारी दी है. डब्ल्यूएचओ (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट के जरिए यह आंकड़ा पेश किया.
यह भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में मचने वाली है भयंकर तबाही! ट्रंप ने बाइडेन का फैसला पलटकर इजराइल को दिया बड़ा जंगी 'तोहफा'
अस्पतालों में थी मरीजों की भीड़
उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी में अधिकारियों और अन्य लोगों ने भी शनिवार को इसी तरह के आंकड़े का हवाला दिया था, लेकिन घेब्रेयसस हताहतों की संख्या की जानकारी देने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय स्रोत हैं. घेब्रेयेसस ने लिखा, ''सूडान के अल फशर में सऊदी अस्पताल पर हुए भयावह हमले में 19 मरीज घायल हो गए और 70 लोगों की मौत हो गई. हमले के समय अस्पताल में मरीजों की भीड़ थी.''
यह भी पढ़ें: कमजोर है पर कभी गुलाम नहीं हुआ, दुनिया का वो देश जो स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता
नहीं बताया किसने किया हमला?
यहां खास बात यह भी है कि डब्ल्यूएचओ चीफ ने यह नहीं बताया कि हॉस्पिटल पर हमला किसने किया. वहीं स्थानीय अधिकारियों ने इस हमले के लिए विद्रोही रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) को दोषी ठहराया है. हालांकि, आरएसएफ ने इस हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है.
यह भी पढ़ें: 9 देशों से गुजरती है ये नदी लेकिन आज तक इस पर कोई नहीं बना पाया पुल, समुद्र से ज्यादा...
अप्रैल से हो रहे हमले
अप्रैल 2023 से सूडानी सेना अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के साथ युद्ध में है. इन विद्रोहियों ने दारफुर के लगभग पूरे पश्चिमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. साथ ही मई से उत्तरी दारफुर की राजधानी एल-फशर पर घेरा डाल रखा है, लेकिन वे शहर पर अपना दावा करने में सफल नहीं हो पाए हैं क्योंकि सूडानी सेना उन्हें वहां से बार-बार पीछे धकेल रही है.
पिछले हफ्ते भी हुआ था हमला
चिकित्सा स्रोत ने बताया कि हॉस्पिटल की इसी इमारत पर कुछ सप्ताह पहले भी आरएसएफ के ड्रोन ने हमला किया था. अल-फशर में बड़े पैमाने मेडिकल फैसिलिटीज पर हमले हो रहे हैं.