Pakistan Politics: पिक्‍चर हो गई क्लियर! नवाज शरीफ लड़ेंगे चुनाव, बेटी मरियम के हसबैंड ने सीट का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow12021060

Pakistan Politics: पिक्‍चर हो गई क्लियर! नवाज शरीफ लड़ेंगे चुनाव, बेटी मरियम के हसबैंड ने सीट का किया ऐलान

Pakistan News: नवाज शरीफ के  दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) मुहम्मद सफदर ने बताया की पूर्व पीएम गुरुवार (21 दिसंबर) को नामांकन दाखिल करेंगे. पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होगा.

Pakistan Politics: पिक्‍चर हो गई क्लियर! नवाज शरीफ लड़ेंगे चुनाव, बेटी मरियम के हसबैंड ने सीट का किया ऐलान

Pakistan General Election 2024: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. उनके दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) मुहम्मद सफदर ने बुधवार को यह बात कही. मनसेहरा के रहने वाले और शरीफ की बेटी मरियम नवाज के पति सफदर ने मीडिया को बताया कि 73 वर्षीय नवाज नेशनल असेंबली के ‘एनए 15 मनसेहरा-तोरघर निर्वाचन क्षेत्र" से गुरुवार (21 दिसंबर) को नामांकन पत्र जमा करेंगे.

मनसेहरा हजारा संभाग का हिस्सा है जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का गढ़ माना जाता है. माना जा रहा है कि शरीफ मनसेहरा के अलावा लाहौर से भी चुनाव लड़ेंगे. बता दें शरीफ चार साल के लंबे अंतराल के बाद लंदन से हाल ही में पाकिस्तान लौटे हैं. 

8 फरवरी को होगा मतदान
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होगा. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने शुक्रवार रात को चुनाव कार्यक्रम जारी किया. इससे कुछ ही घंटों पहले उच्चतम न्यायालय ने आम चुनाव के लिए नौकरशाहों को निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को स्थगित करने वाले लाहौर उच्च न्यायालय (एचएचसी) के निर्णय को खारिज कर दिया गया था.

ईसीपी की अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करा सकते हैं. नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों के नाम 23 दिसंबर को प्रकाशित किए जाएंगे और उनके दस्तावेजों की जांच 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक की जाएगी.

नामांकन पत्रों को खारिज या स्वीकार करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने की अंतिम तिथि तीन जनवरी होगी और अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा उम्मीदवारों की अपील पर निर्णय लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी होगी.

उम्मीदवारों की संशोधित सूची 11 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है. मतदान आठ फरवरी को होगा.

(इनपुट - भाषा)

 

Photo courtesy: FB/Nawaz Sharif

Trending news