Iran News: ईरान के प्रेसिडेंट मसूद पेजेशकियन ने तेहरान में ओपेक के जनरल सेक्रेटरी हैथम अल घैस के साथ बैठक की. उन्होंने बैठक में अमेरिका की तरफ से बनाए जा रहे दवाब को रोकने के लिए OPEC के मेंबरों से खास अपील की है.
Trending Photos
तेहरान: ईरान के प्रेसिडेंट मसूद पेजेशकियन ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के मेंबरों से एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर सभी मेंबर एकजुटता से काम करते हैं तो अमेरिका उनमें से किसी पर भी बैन नहीं लगा पाएगा.
पेजेशकियन ने तेहरान में ओपेक (Organization of the Petroleum Exporting Countries) के जनरल सेक्रेटरी हैथम अल घैस के साथ बैठक की. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पेजेशकियन ने कहा, 'OPEC के सदस्यों को इस तरह से काम करना चाहिए कि उससे से किसी अन्य सदस्य को नुकसान न पहुंचे.'
ईरानी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि अगर ओपेक के मेंबर एकजुट होकर और लगातार काम करते हैं, तो अमेरिका उनमें से किसी पर बैन नहीं लगा पाएगा और न ही उन पर दबाव डाल पाएगा.'
राष्ट्रपति के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान,पेजेशकियन ने ओपेक मेंबरों की एक आम भाषा, दृष्टिकोण और नीति पर पहुंचने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने संगठन को राजनीतिकरण से दूर रखने की भी बात कही.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक,अल घैस ने ऑर्गेनाइजेशन में ईरान की 'रचनात्मक' भूमिका की तारीफ की. अल घैस ने कहा कि ओपेक ने हमेशा अपने मेंबरों के बीच सहयोग बढ़ाने की कोशिश की है ताकि उनके सामूहिक हितों की गारंटी हो सके.
'ट्रंप से बातचीत करना ईरान के एजेंडे में नहीं'
इससे पहले बुधवार को ईरान के वाइस प्रेसिडेंट राष्ट्रपति मोहम्मद रजा अरेफ ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलना और बातचीत करना, हालांकि 'असंभव' नहीं है, लेकिन फिलहाल ईरान के एजेंडे में नहीं है. आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने यह जानकारी दी.
ईरानी विदेश मंत्री का बयान
आईआरएनए के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने भी कैबिनेट बैठक के दौरान कहा कि तेहरान के खिलाफ अमेरिका द्वारा हाल ही में शुरू किया गया 'अधिकतम दबाव' अभियान फिर से नाकाम हो जाएगा. अराघची ने कहा, 'पिछली रात अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में, मैं यह मानता हूं कि 'अधिकतम दबाव' एक पराजित अनुभव रहा है, और इसका पुनः परीक्षण करने से एक और हार होगी.' ( आईएएनएस इनपुट के साथ )