Vladimir Putin Mongolia Visit: ICC का आदेश- पुतिन को अरेस्‍ट करो, बदले में मंगोलिया की हरकत से हर कोई हैरान
Advertisement
trendingNow12412550

Vladimir Putin Mongolia Visit: ICC का आदेश- पुतिन को अरेस्‍ट करो, बदले में मंगोलिया की हरकत से हर कोई हैरान

Mongolia and ICC: हेग स्थित आईसीसी ने पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराधों को लेकर अरेस्‍ट वारंट जारी कर रखा है. मंगोलिया, अंतरराष्‍ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) का सदस्‍य देश है.

Vladimir Putin Mongolia Visit: ICC का आदेश- पुतिन को अरेस्‍ट करो, बदले में मंगोलिया की हरकत से हर कोई हैरान

World News in Hindi: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन तीन सितंबर को मंगोलिया की यात्रा पर पहुंचे. मंगोलिया, अंतरराष्‍ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) का सदस्‍य देश है. हेग स्थित आईसीसी ने पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराधों को लेकर अरेस्‍ट वारंट जारी कर रखा है.  2022 में युद्ध शुरू होने के बाद गैरकानूनी तरीके से यूक्रेनी बच्‍चों को प्रत्‍यर्पित करने के मामले में आईसीसी ने पुतिन को दोषी ठहराया है और गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. इसके तहत यदि पुतिन किसी भी आईसीसी सदस्‍य देश में जाते हैं तो उनको इस वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया जा सकता है. उसी आधार पर आईसीसी ने मंगोलिया से पुतिन को गिरफ्तार करने को कहा था. 

गौरतलब है कि पुतिन का ये किसी आईसीसी सदस्‍य देश में पहला दौरा है. लेकिन मंगोलिया ने आईसीसी की बात मानने से साफ इनकार कर दिया और राष्‍ट्रपति पुतिन के इस्‍तकबाल में एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट स्‍वागत किया गया. पुतिन आराम से मुस्‍कुराते हुए जाते दिखे. बाद में उनको राजकीय सम्‍मान देते हुए गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जबकि यूक्रेन समेत पश्चिम के देश मंगोलिया से पुतिन को अरेस्‍ट करने की गुहार ही लगाते रह गए. 

व्‍लादिमीर पुतिन की यात्रा से पहले आईसीसी ने मंगोलिया को उसकी प्रतिबद्धता की याद दिलाते हुए कहा था कि कोर्ट के आदेशों का अनुपालन किया जाना चाहिए. लिहाजा मंगोलिया में दाखिल होते ही रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. लेकिन जब इस बात का कोई असर मंगोलिया पर पड़ता नहीं दिखा तो दो सितंबर को यूक्रेन ने उस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पुतिन के युद्ध अपराधों की साझा जिम्‍मेदारी मंगोलिया पर भी होगी. 

सोने का महल, बोइंग प्लेन और 7000 कारों का कलेक्शन; कितने अमीर हैं ब्रुनेई सुल्तान, जिनसे मिलेंगे PM मोदी

मंगोलिया की राजधानी उलानबातार में पुतिन के खिलाफ हल्‍का विरोध प्रदर्शन देखा गया. राजधानी के केंद्रीय चंगेज खान स्‍क्‍वायर के पास ये प्रदर्शन देखा गया. 

मंगोलिया का क्‍या होगा?
सवाल उठता है कि अब मंगोलिया ने तो आईसीसी का नियम मानने से इनकार कर दिया है तो उसके खिलाफ क्‍या एक्‍शन लिया जाएगा? इस मामले में विशेषज्ञ एकमत हैं कि आईसीसी के साथ सहयोग नहीं करने के कारण निश्चित रूप से मंगोलिया के खिलाफ एक्‍शन तो होगा लेकिन उसका कोई बहुत ज्‍यादा असर नहीं होगा. 

ऐसे केस होने पर आईसीसी मामलों को असेंबली ऑफ पार्टीज के पास भेज देता है. अनुपालन नहीं करने संबंधी प्रक्रिया पर ये पार्टीज मंगोलिया की निंदा कर सकते हैं लेकिन उस पर कोई प्रतिबंध जैसी दंडात्‍मक कार्रवाई नहीं की जा सकेगी. हालांकि इस मुद्दे पर एमनेस्‍टी इंटरनेशनल का कहना है कि यदि मंगोलिया ने पुतिन को गिरफ्तार नहीं किया तो आईसीसी की वैधता और प्रतिष्‍ठा को गहरा धक्‍का लगेगा.

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 109 करोड़ में प्राइवेट जेट खरीदा था, अमेरिका ने जब्त कर लिया

पूर्वी एशियाई राष्‍ट्र मंगोलिया के रूस के साथ करीबी संबंध हैं. सोवियत संघ के पतन के बाद उसने अपने दोनों बड़े पड़ोसी मुल्‍कों रूस और चीन के साथ संबंधों को विकसित किया है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.   

Trending news