Russia Ukrain War: रूस- यूक्रेन युद्ध को लेकर बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर लंबी बातचीत की. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बताया कि पुतिन ने तुरंत शांति वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई.
Trending Photos
Russia Ukrain War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक लंबी और सफल बातचीत की. यह बातचीत यूक्रेन में चल रही जंग को खत्म करने की कोशिश के तहत हुई. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान पुतिन ने तुरंत शांति वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई. हालांकि, उन्होंने कहा कि वार्ता की शुरुआत यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत करने के बाद होगी और वो जल्द ही जेलेंस्की से बात करेंगे.
बातचीत में किन मुद्दों पर चर्चा हुई?
ट्रंप ने कहा, 'मैंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक लंबी बातचीत की. हमने यूक्रेन, मध्य पूर्व, ऊर्जा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डॉलर की ताकत और अन्य कई विषयों पर चर्चा की.' ट्रंप ने कहा कि रूस- यूक्रेन युद्ध में हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और दोनों देश इस संघर्ष को समाप्त करना चाहते हैं.
— Elon Musk (@elonmusk) February 12, 2025
क्या पुतिन अमेरिका आएंगे?
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने और पुतिन ने आपसी सहयोग को और मजबूत करने का फैसला किया है, जिसमें एक-दूसरे के देश की यात्रा करना भी शामिल है. अगर ऐसा होता है, तो यह अमेरिका-रूस संबंधों के लिए एक बड़ा कदम होगा. दोनों नेताओं ने जल्द से जल्द रूस- यूक्रेन युद्ध को लेकर वार्ता शुरू करने का फैसला किया है और ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात करेंगे. अमेरिका ने इस वार्ता की जिम्मेदारी कई अधिकारियों को सौंप भी दी है.
अमेरिका ने वार्ता के लिए कौन-कौन से अधिकारी चुने?
ट्रंप ने वार्ता की जिम्मेदारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'मैंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो, सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वॉल्ट्ज और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को वार्ता का नेतृत्व करने के लिए चुना है. मुझे यकीन है कि ये वार्ता सफल होगी.'
ट्रंप ने फिर दोहराया – जंग मेरे रहते नहीं होता
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो यह जंग कभी नहीं होता. उन्होंने यह भी दावा किया कि पुतिन भी इस बात से सहमत हैं. इसके अलावा, ट्रंप ने अमेरिकी शिक्षक मार्क फोगेल की रिहाई के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया. फोगेल को मंगलवार को मास्को में अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की अघोषित यात्रा के बाद रिहा किया गया था.