'बिकाऊ नहीं है हमारा देश....' ट्रंप पर भड़के ट्रूडो के पूर्व सहयोगी, दे डाली कनाडाई सांसद ने ये बड़ी धमकी
Advertisement
trendingNow12599079

'बिकाऊ नहीं है हमारा देश....' ट्रंप पर भड़के ट्रूडो के पूर्व सहयोगी, दे डाली कनाडाई सांसद ने ये बड़ी धमकी

Canada News: डोनाल्ड ट्रंप बीते कुछ दिनों से कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कर रहे हैं. वहीं अब ट्रंप की इस योजना के जवाब में कनाडाई सांसद जगमीत सिंह ने उन्हें बड़ी चेतावनी दे डाली है. उन्होंने कहा कि उनका देश कनाडा बेचने के लिए नहीं है. ट्रंप को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है. 

 

'बिकाऊ नहीं है हमारा देश....' ट्रंप पर भड़के ट्रूडो के पूर्व सहयोगी, दे डाली कनाडाई सांसद ने ये बड़ी धमकी

Canada News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में मिलाने की धमकी दी है. उनका कहना है कि वे इसे अमेरिका का 51वां राज्य घोषित करेंगे. वहीं अब इसके जवाब में कनाडाई सांसद और जस्टिन ट्रूडो के पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह ने ट्रंप को चेतावनी दी डाली है.  

ये भी पढ़ें- आएगा 10 तीव्रता का 'महाभूकंप', मरेंगे हजारों लोग...फ्यूचर बताने वाले पादरी की खौफनाक भविष्यवाणी

'बेचने के लिए नहीं है हमारा देश...' 
ट्रंप की इस कड़ी योजना का जवाब देते हुए जगमीत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'x' पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'मेरे पास डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक मैसेज है. हमारा देश बेचने के लिए नहीं है. न अभी और न कभी और मैं तुम्हें बता सकता हूं कि कनाडा के लोगों को कनाडा पर गर्व है. उन्हें अपने देश पर गर्व है और इसकी सुरक्षा के लिए हम किसी भी तरह से लड़ने के लिए तैयार हैं.' 

ट्रंप को चुकानी होगी कीमत 
जगमीत ने कैलिफोर्निया में आग के कारण तबाह हो रहे घरों को लेकर कहा,' अभी जब आग घरों को तबाह कर रहे हैं. तब कनाडाई फायर फाइटर्स सामने आए. हम कनाडाई ऐसे हैं. हम सामने आते हैं और सपोर्ट करते हैं.' उन्होंने ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा,' डोनाल्ड ट्रंप अगर तुम्हें लगता है कि तुम हमसे लड़ सकते हो तो इसके लिए तुम्हें कीमत चुकानी होगी. अगर ट्रंप हमारे ऊपर टैरिफ लगाते हैं तो इसके जवाब में हम भी टैरिफ लगाएंगे. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को ऐसा करना चाहिए.' 

ये भी पढ़ें- शर्मनाक! बच्चियों को ड्रग्स दिए, गैंगरेप किया, जिंदा जलाया..ब्रिटेन में पाकिस्‍तानी गैंग्स की खौफनाक कहानियां दहला देंगी

कनाडा को 51वां राज्य बनाएंगे ट्रंप? 
बता दें कि ट्रंप कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते हैं. इसको लेकर उन्होंने कुछ दिन पहले 'X' पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था. 'कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बने.' वहीं जनवरी 2025 की शुरुआत में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी उन्होंने दोबारा कनाडा को अमेरिका में मिलाए जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था,' अगर कनाडा अमेरिका में शामिल हो जाता है तो टैक्स कम हो जाएंगे और टैरिफ भी नहीं लगेगा.  साथ ही वे चीनी और रूसी जहाजों के खतरों से भी बच जाएंगे, जो हमेशा उन्हें घेरे रहते हैं.     

Trending news